देखे कैसे की बॉलीवुड की शान “सुनील शेट्टी” ने अपने करियर की शुरुआत , बड़ी अलग है इनकी स्ट्रगल की कहानी

आपको बात दे की बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे उन्होंने एक विज्ञापन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ काम करने को भी याद किया।

कैसे विज्ञापनों और अर्चना पूरन सिंह के साथ सुनील शेट्टी के अभिनय करियर ने उड़ान भरी
https://jantaserishta.com/

बता दे की 61 साल के अभिनेता ने 1992 में 31 साल की उम्र में ‘बलवान’ से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था और बाद में ‘वक्त हमारा है’, ‘पहचान’, ‘दिलवाले’, ‘अंत’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ‘सुरक्षा’, ‘रघुवीर’, ‘टक्कर’, ‘कृष्णा’, ‘सपूत’, ‘रक्षक’, ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों में काम किया।

सनील शेट्टी पिछले 30 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.
https://hindi.news18.com/

एक्टर कहते हैं,  ‘मेरा अभिनय करियर विज्ञापनों से शुरू हुआ और इसकी शुरुआत अर्चना के साथ हुई. वह एक रॉकस्टार थीं, वह अब भी एक रॉकस्टार हैं और उनके साथ काम करना और उन्हें जानना एक आनंद से कम नहीं था।

सुनील शेट्टी
https://www.aajtak.in/

अभिनेता ने फिल्म ‘धड़कन’ के अपने फेमस डायलॉग को बोले, मगर एक ट्विस्ट के साथ. दरअसल, उन्होंने अंजलि के नाम की जगह अर्चना का नाम रखते हुए कहा, अर्चना मैं तुम्हें भूल जाऊं, ये हो नहीं सकता।

सुनील शेट्टी ने खुद को लेकर क्यों की ऐसी चौंकाने वाली बात? बोले- एक था सुनील जो...
https://zeenews.india.com/

बता दे की सुनील अब एमएमए रियलिटी शो ‘कुमिते 1 वॉरियर हंट’ को होस्ट कर रहे हैं। वे द ग्रेट खली, अली बुधवानी, महावीर फोगट और रितु फोगट के साथ एक्शन रियलिटी शो का प्रचार करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंच रहे हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

https://zeenews.india.com/

जानकारी के अनुसार 61 साल के एक्टर अगली बार अपनी मशहूर फिल्म ‘हेरा फेरी’ के अगले सीक्वल में नजर आएंगे। ‘हेरा फेरी 3’ में दर्शक उन्हें अक्षय कुमार, परेश रावल के साथ फिर से देखने के लिए रोमांचित हो रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *