क्या आप जानते है रेखा के साथ आई फिल्म ‘कर्तव्य’ में धर्मेंद्र की हिम्मत से दंग रह गई थी पूरी यूनिट , जाने क्या है इसके पीछे का किस्सा

पर्दे पर अगर सचमुच में कोई बलशाली एक्टर दिखा, वह धर्मेंद्र  ही थे। धरम पाजी के फाइट सीन देखकर, दर्शकों को असली लड़ाई का मजा आता था। ऐसे एक्टर ने कई फिल्मों में जानवरों के साथ भी 2-2 हाथ किया हैं। धर्मेंद्र की हिम्मत को देख कई बार डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी घबरा जाते थे। आज धर्मेंद्र-रेखा स्टारर फिल्म ‘कर्तव्य’ में, एक्टर की जांबाजी का किस्सा सुनाते हैं।

धर्मेंद्र की दिलेरी का हैरतअंगेज किस्सा. (फोटो साभार: aapkadharam/Instagram)
https://hindi.news18.com/

आपको बता दे की मोहन सहगल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कर्तव्य’ में धर्मेंद्र एक फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में थे। एक दिन चीता और धर्मेंद्र की फाइट को शूट किया जाना था। इसके लिए चीता लाया गया। किसी तरह की अनहोनी न हो इसकी वजह से  धर्मेंद्र को सलाह दी गई कि आपकी जगह डुप्लीकेट के साथ एक्शन सीन फिल्मा लेते हैं। लेकिन धर्मेंद्र खुद ही सीन करने पर अड़ गए।

https://www.jansatta.com/

मीडिया के मुताबिक ‘फिल्म के हीरो को डायरेक्टर खतरे में नहीं डालना चाहते थे, लिहाजा उन्हें समझाने की कोशिश हुई। लेकिन धर्मेंद्र टस से मस नहीं हुए। चीता लाया गया, वह पिंजरे में कैद था साथ में ट्रेनर भी था। चूंकि शूटिंग सेट पर काफी भीड़-भाड़ रहती है। भारी-भरकम लाइट्स और कैमरे देख चीता थोड़ा घबरा गया था, घबराहट में गुर्रा रहा था।

https://www.jansatta.com/

बता दे की शूटिंग के लिए क्रू मेंबर्स तैयार थे, जैसे की एक्शन बोला गया और पिंजरा खोला गया तो चीते ने सीधा धर्मेंद्र पर अटैक कर दिया। धर्मेंद्र ने आव न देखा ताव चीते की गर्दन पकड़ ली। सेट पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन धर्मेंद्र ने अपनी जान बचाने के लिए पकड़ ढीली नहीं की। जब तक ट्रेनर पहुंचा और धर्मेंद्र ने चीते को छोड़ा, तब तक उसका काम तमाम हो चुका था। इसे देखकर सारी यूनिट हैरान रह गई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *