शोले फिल्म की बसंती को दिल दे बैठे थे संजीव कुमार , रियल लाइफ में इस शख्स ने ‘गब्बर’ बन बिगाड़ी कहानी

दोस्तों  , फिल्म ‘शोले’ एक भारतीय हिन्दी एक्शन फिल्म है। सलीम-जावेद द्वारा लिखी इस फिल्म का निर्माण गोपाल दास सिप्पी ने और निर्देशन का कार्य, उनके पुत्र रमेश सिप्पी ने किया है।   फिल्म का हर एक सीन, हर एक डायलॉग, हर एक गाना लोगों के दिल – दिमाग  में आज भी उसी तरह गूंजता है, जिस तरह वह पहले गुंजा करता था। आपको बता दे की फिल्म में  एक किरदार ठाकुर का था, जिसके बिना यह फिल्म हिट नहीं हो सकती थी । इस किरदार में जान डालने वाले अभिनेता संजीव कुमार थे । आज संजीव कुमार का जन्मदिन है , इसी अवसर पर हम आज उनकी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी रोचक कहानी के बारे बताने जा रहे हैं, जिसे सुन शायद आप हैरान हो जायगे , तो चलिए जानते है –

संजीव का जीवनकाल –

संजीव कुमार का जन्म सूरत में 9 जुलाई 1938 को जेठालाल जरीवाला के एक मध्यमवर्गीय गुजराती वैश्य बनिया परिवार में हुआ था। उनका जन्म का नाम हरिहर जरीवाला था किन्तु प्यार से सभी कुटुम्बी और सम्बन्धी उन्हें हरीभाई जरीवाला ही कहते थे।   संजीव कुमार फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। उनके जीवन के बहुत से किस्से लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं। उनका एक किस्सा बहुत ही हैरान करने वाला था , जानकारी के अनुसार संजीव हेमा को दिल दे बैठे थे ।

हेमा को दिल दे बैठे  संजीव-
आपको बता दे की अपनी अदाकारी से फिल्मों में जान डालने वाले संजीव कुमार की जान हेमा पर जा अटकी थी ।  एक समय  था जब  बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ यानी हेमा मालिनी  अपना दिल दे बैठे थे और उनसे  शादी भी करना चाहते थे। आपको बता दे की दोनों सितारो की पहली मुलाकात साल 1972 में फिल्म सीता और गीता के सेट पर हुई थी। पहली मुलाकात में ही संजीव कुमार पर हेमा का जादू चल गया था ।

हेमा की मां बनी विलेन –
संजीव किसी भी हालत में हेमा से  शादी करना चाहते थे। यहां तक कि वह हेमा का हाथ मांगने उनके घर भी चले गए थे, लेकिन हेमा  के माता-पिता ने उनको ना कर दिया  था।  मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है  कि हेमा की मां ने  संजीव से कहा था,’मैं अपनी बेटी की शादी अपनी बिरादरी के लड़के से ही करूंगी और मैंने लड़का देख भी रखा है।‘ इस कहानी की सबसे दिलचस्प बात यह थी कि हेमा भी उस समय संजीव से प्यार करने लगीं थीं, लेकिन वह अपनी मां के खिलाफ नहीं जा सकी।

बिना शादी के इस दुनिया से चले गए –

आपको बता दे की  कई मीडिया रिपोर्ट्स कहना था  कि संजीव और हेमा की लव स्टोरी में उनकी मां विलेन थीं। सुनने में आता है की , जिस समय संजीव कुमार हेमा को प्रपोज करने की सोच रहे थे , उसी वक्त धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।  संजीव कुमार का दिल कुछ इस तरह टूटा था कि फिर उन्होंने कभी किसी से प्यार नहीं किया और वह बिना शादी  के  इस दुनिया से चले गए।  

संजीव को भी कोई करता था प्यार-
आपको बता दे संजीव कुमार जैसे हेमा के प्यार में पागल थे, वैसे ही अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित उनके प्यार में पागल थीं। लेकिन ड्रीम गर्ल से प्यार में धोखा खा चुके संजीव कुमार ने सुलक्षणा के प्यार को ठुकरा दिया था। दोनों ने ही (संजीव और  सुलक्षणा)  जिंदगी भर शादी न करने का फैसला लिया था। आखिर में संजीव कुमार  ने 6 नवंबर 1985 को 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *