किरन खेर के ये 5 माँ वाले किरदार देख आपको याद आ जाएगा मां का प्यार और चप्पल दोनों , देखे लिस्ट

अभिनेत्री किरन खेर के माँ के किरदार वाली फिल्मे : 

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक किरन खेर किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं। वो अब तक ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘हम तुम’, ‘वीर ज़ारा’, ‘रंग दे बसंती’, ‘अपने’, ‘सिंह इज़ किंग’, ‘दोस्ताना’ और ‘ओम शांति ओम’ समेत तमाम हिट फ़िल्मों में मां का किरदार निभा चुकी हैं। किरन खेर अधिकतर बॉलीवुड फ़िल्मों में मां के किरदार में ही नज़र आयी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से इन साइड रोल्स को भी ‘आइकॉनिक’ बना दिए हैं। किरन खेर अगर किसी फ़िल्म में हैं तो समझ जाइये कि आपको इमोशन और कॉमेडी के साथ सीरियस एक्टिंग का ट्रिपल डोज़ मिलने वाला है। किरन खेर पिछले 2 दशकों से अधिक समय से पाकिस्तानी फ़िल्म ‘खामोश पानी’ सहित कई बॉलीवुड फ़िल्मों में मां के यादगार किरदार निभा चुकी हैं। आज दर्शक उन्हें सबसे अच्छी बॉलीवुड मां के रूप में जानते हैं। बॉलीवुड फ़िल्मों में किरन खेर के मां वाले किरदार हमेशा ही मज़ेदार होते हैं।

1.ओम शांति ओम

साल 2007 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में किरन खेर ने ओम मखीजा (शाहरुख़ ख़ान) की मां ‘बेला मखीजा’ का मज़ेदार किरदार निभाया था। ये बेहद फनी और इमोशनल किरदार था। किरन ने इस फ़िल्म में भी किरन ने सिंगल मदर का किरदार ही निभाया था।

2.दोस्ताना

किरन खेर ने ‘दोस्ताना’ फ़िल्म में सैम (जॉन अब्राहम) की मां ‘मिसेज़ आचार्या उर्फ़ सीमा’ नाम का मज़ेदार किरदार निभाया था। इस फ़िल्म में उनका किरदार बेहद फ़नी था। छोटे शहर में रहने वाली एक मां जब मेट्रो शहर में रह रहे अपने बेटे से मिलने आती है और उसे उसके ‘गे’ होने की भनक लगती है। इसके बाद क्या-क्या होता है फ़िल्म में आपने किरन खेर की एक्टिंग देखने लायक है ।

3. सिंह इज़ किंग  

इस फ़िल्म में किरन खेर ने सोनिया (कटरीना कैफ़) की मां ‘रोज़ लेडी’ का किरदार निभाया था। सिंगल मदर होने के बावजूद वो फूल की दुकान चलाकर अपनी बेटी वो सारी ख़ुशियां देना चाहती हैं जिसकी वो हकदार है। फ़िल्म में वो जब अमीर होने की एक्टिंग करती हैं वो बेहद मज़ेदार होता है ।

4.रंग दे बसंती

किरन खेर ने ‘रंग दे बसंती’ फ़िल्म में डीजे (आमिर ख़ान) की मां ‘मीतो कौर’ का किरदार निभाया था। फ़िल्म में वो सिंगल मदर होने के बादवूद वो बेहद हंसमुख नज़र आती हैं। मीतो अपने बेटे के दोस्तों को भी उतना ही प्यार करती हैं जितना अपने बेटे को करती हैं।

5.देवदास

इस फ़िल्म में किरन खेर का किरदार बेहद दमदार था। फ़िल्म में उन्होंने पारो (ऐश्वर्या राय) की मां ‘सुमित्रा’ का किरदार निभाया था। जब देवदास (शाहरुख़) उनकी बेटी को छोड़ देता है उसके बाद एक मां के तौर पर सुमित्रा जिस अंदाज़ में देवदास को लताड़ती है वो किरन खेर ही कर सकती थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *