इस एक्टर्स की माँ नहीं है किसी से भी खूबसूरती में कम , जो लगती ही अपनी बेटी की माँ नहीं बल्कि बहन

कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी के चलते सुर्खियों में हैं।  7 फरवरी को कियारा आडवाणी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा  के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।  सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ में हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। इस कपल की रॉयल शादी में जूही चावला, ईशा अंबानी जैसे बड़े-बड़े दिग्गज भी मौजूद थे।

Kiara advani, Kiara advani- sidharth malhotra wedding, Kiara advani- sidharth malhotra wedding photos, sidharth malhotra, Kiara advani- sidharth malhotra wedding location, Kiara advani- sidharth malhotra wedding venue, Kiara advani- sidharth malhotra wedding guests, Kiara advani family, Kiara advani mother, Kiara advani age, Kiara advani income,
https://hindi.news18.com/news

लाइट पिंक ब्राइडल लहंगे में दुल्हन बनीं कियारा की खूबसूरती पर चार चाँद लगे थे ।  दुल्हन की तरह ही दुल्हन की मां भी बेहद खूबसूरत हैं।

Sidharth Kiara Wedding: मुस्लिम परिवार से आती हैं कियारा आडवाणी की मां Genevieve Jaffrey, जानें- उनके बारे में सबकुछ
https://www.abplive.com/

बता दे की कियारा आडवाणी की मां जेनेविव आडवाणी भी अपनी एक्ट्रेस बेटी की तरह ही बेहद स्टाइलिश और फिट हैं। जेनेविव आडवाणी मूल रूप से स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं। वह पेशे से एक टीचर थीं।

Sidharth Kiara Wedding: मुस्लिम परिवार से आती हैं कियारा आडवाणी की मां Genevieve Jaffrey, जानें- उनके बारे में सबकुछ
https://www.abplive.com/

कुछ समय पहले कियारा ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता की शादी की एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में कियारा की मां जेनेविव आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कियारा कैप्शन में लिखती हैं, “ ये मेरे पेरेंट्स की फेवरेट फोटो है। मैंने हमेशा उनकी शादी को एक आदर्श शादी के रूप में देखा है।

https://hindi.news18.com

उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है.”  हालांकि, इस एक्ट्रेस की मां अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।

Sidharth Kiara Wedding: मुस्लिम परिवार से आती हैं कियारा आडवाणी की मां Genevieve Jaffrey, जानें- उनके बारे में सबकुछ
https://www.abplive.com/

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ में काम किया था। ये कपल इस फिल्म की शूटिंग के वक्त से ही डेट कर रहा था। इस एक्ट्रेस को आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में देखा गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *