खान परिवार के ये स्टार्स नहीं बना पाए बॉलीवुड में जगह , वक्त के साथ फीका पड़ा इनका करीयर
खान का जादू दिखा फीका पड़ता हुआ :
बॉलीवुड में पिछले कुछ साल से खान का जादू फीका पड़ता दिख रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े खुद इसके गवाह हैं। बात अगर शाहरुख खान की करें तो उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वहीं, सलमान खान की फिल्में ‘भारत’, ‘राधे’ और ‘अंतिम’ ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वैसे, एक दौर था, जब इन ‘खान’ को बॉलीवुड में कामयाबी की गारंटी माना जाता था। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में खान सरनेम वाले सभी एक्टर कामयाब रहे हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जिनका सरनेम तो खान है और उन्हें एक्टिंग भी विरासत में मिली, लेकिन उसके बावजूद फिल्मों में नहीं चल पाए।
1.अरबाज खान
सलमान खान के भाई अरबाज खान भी फिल्मों में साइड हीरो बनकर ही रह गए। सलमान खान का सपोर्ट होने के बाद भी अरबाज अपने करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए। हैलो ब्रदर और मां तुझे सलाम जैसी फिल्में कर चुके अरबाज ने चंद फ्लॉप फिल्मों के बाद एक्टिंग छोड़ फिल्ममेकिंग शुरू कर दी।
2.अयूब खान
दिलीप कुमार के भतीजे होने के बावजूद अयूब खान बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। हैंडसम लुक के बावजूद वो फिल्मों में फ्लॉप रहे। फिल्म माशूक से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अयूब ने ‘सलाम’ और ‘खिलौना’ जैसी फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। अयूब खान ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है।
3.इमरान खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भांजे होने के बाद भी इमरान खान को इंडस्ट्री में कुछ खास फायदा नहीं मिला। इमरान ने ‘जाने तू या जाने ना’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की, लेकिन इस फिल्म के बाद वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे।
4.सोहैल खान
सलमान के छोटे भाई सोहैल खान ने 2002 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इक्की-दुक्की फिल्में करने वाले सोहेल को फिल्म इंडस्ट्री में खास सफलता नहीं मिली। सलमान जैसा मजबूत सपोर्ट होने के बाद भी लोगों ने सोहैल खान को पूरी तरह नकार दिया।