कहा है इमरान और कैसा रहा उनका बॉलीवुड फिल्म का सफर , जाने उनके जीवन की अनसुनी बातें

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान फिल्म इंडस्ट्री तू या जाने ना फिल्म से बॉलीवुड  में डेब्यू किया था। इमरान खान का जन्म 13 जनवरी 1983 को मैडिसन, विस्कॉन्सिन यूएस में हुआ था।  इमरान के पिता का नाम अनिल पाल हैं, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।  उनकी माँ का नाम नुजत खान है, जो साइकोलॉजिस्ट हैं और आमिर की बहन इसलिए आमिर उनके है  मामाजी ।

बचपन में इमरान ने कयामत से कयामत तक  में आमिर के बचपन के रोल भी किया था । इमरान फिर फिल्म जो जीता वही सिकंदर ( रूठकर हमसे  गीत  में छोटे  आमिर )  1998  में नजर आये थे। 2008 की  फिल्म जाने तू या जाने ना से ली थी। यह फिल्म साल की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।  इस फिल्म में इमरान अपोजिट जिनेलिया डिसूजा देशमुख थी।

फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। उनके कुछ समय पहले रणबीर कपूर भी इंडस्ट्री में आए थे। रणबीर जहां ऋषि कपूर के बेटे हैं तो वहीं इमरान आमिर खान के भांजे हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि दोनों स्टार किड्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।

इमरान ने बॉलीवुड में ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘कट्टी-बट्टी’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘किडनैप’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ लक ‘ झूठा ही सही ,’ किडनैप’ ब्रेक के बाद , गोरी तेरे प्यार में ,  मटरू की बिजली  का मंडोला  , डेली बेली  जैसी फिल्में की ,  ज्यादातर फिल्मे औसत ही रही डेली बेली फिल्म एक एडल्ट कॉमेडी थी और एक वर्ग ने इसको पसंद भी किया ।

इमरान ने अपनी फिल्मो के लिए बड़ी एक्ट्रेस  के साथ काम किया जैसे – करीना कपूर , कैटरीना , अनुष्का शर्मा , सोनम कपूर 

फिल्मों के अलावा इमरान की पर्सनल लाइफ में भी काफी उथल पुथल मची रही। बता दें कि इमरान ने अवंतिका से साल 2011 मे शादी की थी और साल 2014 में दोनों एक बेबी गर्ल के पैरेंट् बने थे। हालांकि अवंतिका के साथ उनके रिश्ते हमेशा टूटते जुड़ते नजर आते हैं।

हालांकि एक्टर की तरफ से इस बात पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिलहाल इमरान फिल्मों से दूर हैं और निजी जिंदगी को भी उन्होंने लाइमलाइट से दूर  ही रखा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *