कैटरीना कैफ जिनकी बहने देती है खूबसूरती में एक दूसरे को टक्कर , यहाँ देखे उनकी कुछ खास PHOTOS
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ यूं तो किसी परिचय के मोहताज नहीं, फैंस उनकी जिंदगी से लंबे वक्त से रूबरू होते आ रहे हैं लेकिन आज हम आपके लिए कैटरीना के साथ-साथ उनकी खूबसूरत बहनों की तस्वीरें भी आपके लिए लेकर आए हैं।
खूबसूरती में एक दूसरे को मात देने वाली ये 6 बहन हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाती नजर आती हैं।
कैटरीना का चेहरा बेशक दुनिया से रूबरू हो लेकिन इनकी ये 6 बहनें और इनकी मां को खूबसूरती में टक्कर दे पाना आसान नहीं है ।
सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की फैमिली की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं, और फैंस कैटरीना के साथ-साथ उनकी बहनों पर भी प्यार लुटाते दिख रहे हैं
कैटरीना की शादी में यह सभी बहनें एथनिक वियर और ग्लैम अंदाज में बेहद खूबसूरत नजर आईं थी।
कैटरीना के साथ-साथ उनकी बहन इजाबेल कैफ भी बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं।
तो वहीं कैटरीना इजाबेल का तो आप जानते ही हैं. वहीं इनकी कोई बहन चैरिटी वर्कर है तो कोई फोटोग्राफर है फैंस कैटरीना कैफ की फैमिली फोटोज देख काफी खुश नजर आ रहे हैं।