केदारनाथ ट्रिप में सिर्फ 6000$ बचाने के लिए सारा और जान्हवी ने लिया ये रिस्की, मरते-मरते बची एक्ट्रेस

सारा अली खान और  जान्हवी कपूर : 

बी-टाउन स्टार किड्स में एक-दूसरे के साथ दोस्ती होना कोई बड़ी बात नहीं है। हमने बॉलीवुड में कई दोस्तों की ऐसी जोड़ियां देखी हैं, जो एक-दूसरे पर जान छिड़कती हैं। इन्हीं जोड़ियों में से एक पटौदी खानदान की पोती सारा और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर की है। इन दोनों की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, सारा और जान्हवी अक्सर साथ में  पार्टी करते और घूमते-फिरते नज़र आ ही जाती है। ऐसे में दोनों की यह जोड़ी करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन में करण के साथ गपशप करती नजर आई। इस सीजन के दूसरे एपिसोड में सारा और जान्हवी ने कई खुलासे किए। इन खुलासों में दोनों के केदारनाथ ट्रिप की एक ऐसी बात निकलकर आई, जिसे सुन सभी के रोंगटे खड़े हो गए।

करीब से किया मौत का सामना 

‘कॉफी विद करण 7’  के इस एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर करण के साथ हंसी-ठिठोली करती नजर आई। लेकिन जब सारा और जाहन्वी ने अपना केदारनाथ ट्रिप याद किया तो दोनों के साथ-साथ करण की सांसें भी थम गईं। जी हां, दोनों अभिनेत्रियों के साथ वहां कुछ ऐसा हुआ था, जिससे उनकी जान पर बन आई थी। दरअसल, दोनों ने हाल ही में की गई अपनी केदारनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वे दोनों चढ़ाई के दौरान फंस गई थीं और रास्ते में खाई में गिरने भी वाली थीं। इस ट्रिप पर उन्होंने बहुत करीब से मौत का सामना किया था। सारा और जाहन्वी ने ये भी बताया कि वहां के 0-7 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान में वह दोनों लगभग जम ही गई थीं।

85 फीट की ढलान से गिरते गिरते बची दोनों 

‘केदारनाथ’ फिल्म में नजर आ चुकी सारा अली खान ने नेशनल टेलीविजन पर बताया कि ‘हमने भैरवनाथ जाने का फैसला किया था और वहां चलने के लिए एक नॉर्मल रास्ता था। लेकिन, हमने अपनी यात्रा को एडवेंचरस बनाने का सोचते हुए और खुद को ज्यादा अक्लमंद समझते हुए, सीधे-साधे रास्ते को छोड़ चट्टानों की तरफ से जाने का तय किया। वहां पर एक 85 फीट की ढलान थी, जिस पर जान्हवी ने चढ़ने का फैसला किया ‘ सारा ने सिर्फ जान्हवी के कारण इसके लिए हां किया था, नहीं तो वह भी यह करने में डर रही थीं। चढ़ते-चढ़ते दोनों अभिनेत्रियां अटक गईं और तो और दोनों को वहां कोई मदद मिलने की भी उम्मीद नहीं लग रही थी। लेकिन दोनों की सांस में सांस तब आई जब दोनों ने किसी को आते देखा। हालांकि, उसने उन दोनों की कोई मदद नहीं की क्योंकि वह उन दोनों का कोई फैन था और उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था। इसके बाद सारा के ड्राइवर ने तकरीबन आधा घंटे बाद स्पेशल फोर्सेज की मदद से उन्हें बचाया। 

मुसीबते ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही थी

मौत के मुंह से बचकर आने के बाद दोनों अभिनेत्रियों ने चैन की सांस ली, कि उसके तुरंत बाद ही मौसम ने करवट ले ली। मौसम में हुए बदलाव ने दोनों की परेशानी बड़ा दी। जान्हवी ने 6000 हजार रुपए बचाने के लिए ,सारा के कम पैसे वाले नो हीटर होटल की पसंद को याद करते हुए बताया कि ‘मैंने दो थर्मल, एक फर जैकेट, तीन शॉल, दो ट्रैक पैंट और दो स्वेटर के साथ केदारनाथ की यात्रा की थी। मैंने अपना हर एक कपड़ा पहन लिया था और फिर भी कांप रही थी’ . जब सारा अपने दोस्तों से मिलने के बाद उनके कमरे में लौटी, तब तक जान्हवी के होंठ नीले पड़ चुके थे और वह बुरी तरह कांप रही थीं। इतना ही नहीं कमरे का बाथरूम भी बेहद खराब स्थिति में था। जान्हवी का कहना था कि अगर वह उस बाथरूम के पॉट पर बैठ जाती तो वह टूट ही जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *