करीना कमाई के मामले में पति को देती है कड़ी टकर , महंगी गाड़ियों का रखती है शौक

कमाई के मामले में दे रही पति सैफ अली खान को भी टकर:

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान हैं। अभिनेत्री फिल्में करें न करें लेकिन इंडस्ट्री में उनका जलाव कायम रहता है। उन्होंने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस लाखों दिलों पर राज करती हैं। यही नहीं कमाई को लेकर भी वो अपने पति सैफ अली खान को भी टक्कर देती हैं। फिल्मों के अलावा वह स्टेज शो और एड से भी कमाई करती हैं। तो चलिए आज उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं। 

इतनी संपति की मालकिन है करीना 

करीना कपूर की कमाई और संपत्ति उनके पति सैफ से किसी मामले में कम नहीं है। रिफ्यूजी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना अकेले 413 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। करीना कपूर फिल्मों के लिए तगड़ी फीस लेती हैं और वह कई प्रोडक्ट के विज्ञापन करती हैं। विज्ञापन के लिए भी करीना कई करोड़ रुपये फीस लेती हैं।

महंगी कार की शौकीन हैं

करीना महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास 1.40 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज एस क्लास के साथ 93 लाख कीमत की ऑडी क्यू 7 कार है। बता दें कि करीना के पास रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी और लेक्सस एलएक्स 470 है, जिसकी कीमत 2.32 करोड़ रुपये है।

सालाना करती है इतने करोड़ो की कमाई 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीना कपूर आज की तारीख में सालाना लगभग 73 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। वह मुंबई में अपने पति सैफ अली खान के घर में रहती हैं लेकिन उनके मुंबई में भी कई फ्लैट हैं, जिसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये और दो अन्य बंगलों की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। साथ ही स्विट्जरलैंड में भी उनका हॉलीडे होम है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *