आखिर करण जौहर ने क्यों की थी अनुष्का शर्मा के करियर को बर्बाद करने की प्लानिंग , जाने इसके पीछे की पूरी कहानी

करण जौहर ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के लिए मशहूर फिल्ममेकर अक्सर विवादों में भी रहते हैं। करण ने आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई एक्टर्स को अपनी फिल्मों से लॉन्च किया है। ऐसे करण ने अनुष्का शर्मा के करियर को बर्बाद करने की प्लानिंग कर ली थी, और ये इल्जाम किसी एक्ट्रेस ने नहीं लगाया है बल्कि खुद फिल्ममेकर ने बताई थी।

Karan Johar Did Not Want Aditya Chopra To Cast Anushka Sharma In Rab Ne Bana Di Jodi Actress Career | Anushka Sharma Career: करण जौहर की ये बात मान लेते Aditya Chopra तो शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाता अनुष्का शर्मा का करियर!

अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनुष्का के काम की तारीफ हुई थी। फिल्म की कहानी, म्यूजिक और शाहरुख के दो अलग-अलग अंदाज ने इस फिल्म को हिट करवा दिया था। बता दे की फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया।

अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे करण जौहर, खुद कबूल किया ये सच, बोले... - Karan Johar wanted to ruin Anushka Sharmas career, himself confessed this truth, said... | Dailynews

आपको बता दे की बरसों बाद करण जौहर ने कबूल किया कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा से इस फिल्म में अनुष्का शर्मा को साइन नहीं करने की सिफारिश भी कर डाली थी। आदित्य चोपड़ा जब फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ बना रहे थे तो करण को बताया था कि अनुष्का को फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं, तो उन्होंने मना किया, क्योंकि मीडिया के मुताबिक वह सोनम कपूर को फिल्म में चाहते थे।

Karan Johar Did Not Want Aditya Chopra To Cast Anushka Sharma In Rab Ne Bana Di Jodi Actress Career | Anushka Sharma Career: करण जौहर की ये बात मान लेते Aditya Chopra तो शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाता अनुष्का शर्मा का करियर!

दरअसल, करण जौहर ने साल 2016 में 18वें MAMI Mumbai Film Festival में इस सच से खुद ही पर्दा उठाया था। फेस्टिवल के दौरान राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा के साथ मंच करण अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के स्टार्स ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा के साथ स्टेज पर गए थे।

करण जौहर के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज करवाना चाहती थी अनुष्का शर्मा | Anushka Sharma says she was going to file a sexual harassment case against Karan Johar - Hindi Oneindia

बता दे की अनुष्का के बारे में बात करते हुए करण ने कहा था ‘मैं पूरी तरह से अनुष्का के करियर को खत्म करना चाहता था। क्योंकि मैंने आदित्य चोपड़ा ने जब उनकी तस्वीर दिखाई तो मैंने कहा नो, नो, पागल हो क्या, इसे साइन कर रहे हो, तुम क्रेजी हो. इस अनुष्का शर्मा को साइन करने की जरूरत नहीं है;। उस समय एक और एक्ट्रेस थी,जिसे मैं साइन करवाना चाहता था। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ को मैंने बेमन से देखा।

Anushka Sharma: जब करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को कहा था कि देश की बहू

करण ने आगे बताया ‘लेकिन जब मैंने ‘बैंड बाजा बारात’ देखी तो अनुष्का के बारे में मेरा परसेप्शन ही बदल गया। मुझे लगा कि माफी मांगनी चाहिए और तारीफ करनी चाहिए, क्योंकि मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और लगा कि ऐसे तो मैं एक अच्छी एक्ट्रेस का करियर ग्राफ बर्बाद कर देता, तारीफ इसलिए कि मुझे लगा कि वह अमेजिंग थी’।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *