करण जोहर के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध के बारे में पूछने पर , सारा ने दिया ये मजेदार जवाब
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ :
करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ के दूसरे एपिसोड में नज़र आई सारा अली खान और जान्हवी कपूर । इस दौरान सारा और जान्हवी के साथ करण ने ढेर सारी बातें । तो चलिए आपको बताते है इनके बीच हुई मजदार बातो के बारे में ।
ये इंटरेस्टिंग बाते हुई शो में
करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन 7 शुरू हो चुका है और इस सीजन का दूसरा एपिसोड भी स्ट्रीम हो गया। इस एपिसोड में बॉलीवुड की दो हसीनाएं सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आईं। सारा और जान्हवी एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं और अक्सर दोनों साथ में छुट्टियां एंजॉय करती रहती हैं। ऐसे में जब दोनों इस शो में नजर आईं, तो दोनों ने करण जौहर के साथ ढेर सारी बातें कीं। इसी बीच करण ने सारा अली खान से उनके एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में भी एक पर्सनल सवाल किया, जो काफी हैरान करने वाला था।
सारा से पूछा एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फिसिकल रिलेशन के बारे में
करण जौहर शो में आए गेस्ट के साथ हमेशा रेपिड फायर राउंड खेलते हैं। ऐसा ही खेल करण ने जान्हवी और सारा के साथ भी खेला। इस दौरान करण ने सारा से उनके एक्स बॉयफ्रेंड संग बने शारीरिक संबंध पर सवाल किया। करण ने पूछा कि एक्स के साथ शारीरिक संबंध? हां नहीं या असाधारण परिस्थितियों में… करण के इस सवाल का सारा ने भी काफी मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
करण के सवाल का ये मजेदार जवाब दिया एक्टर ने
सारा इस सवाल का जवाब देते हुए बोलीं कि सही जवाब है नहीं… सही जवाब है शायद… असाधारण परिस्थितियों में… आपको नहीं पता यार। सारा का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद जान्हवी कपूर और करण जौहर दोनों ही खूब हंसे थे। हालांकि, सारा के इस जवाब को सुनने के बाद फैंस अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में सोचने लगे हैं, जिसका नाम शो में नहीं बताया गया है। हालांकि, इस एपिसोड के टेलीकास्ट से पहले करण जौहर ने बताया था कि सारा और कार्तिक आर्यन रिलेशनशिप में रहे हैं।
रणवीर सिंह से शादी करना चाहती हैं सारा
इस एपिसोड में सारा ने अपने फ्यूचर पति पर भी अपने विचार रखे थे। अभिनेत्री ने बताया कि वह रणवीर सिंह से शादी करना चाहती थीं। सारा ने ये भी कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि रणवीर सिंह शादीशुद हैं। यह चीज उनके लिए बड़ी डील नहीं है।