लंच डेट पर साथ नजर आये धर्मेंद्र के पोते करण देओल अपनी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ , देखे आप भी Photos Inside

बॉलीवुड का फेमस देओल परिवार इन दिनों शादी की तैयारियों में बिजी है। घर में जल्द ही नई खुशियां आने वाली हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के पोते करण देओल विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन सनी देओल के परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Karan Deol Wedding Date Revealed Know Who Is Sunny Deol Daughter In Law Drisha Acharya | Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के पोते करण देओल इस दिन रचाएंगे शादी, जानिए कौन हैं सनी

आपको बता दे की  शादी की चर्चाओं के बीच पहली बार करण और देओल परिवार की होने वाली बहू दृशा आचार्य को साथ स्पॉट किया गया। बुधवार को यह कपल लंच डेट पर निकला और इसी दौरान दोनों कैमरे की नजर में कैद हो गया।

करण देओल पहली बार मंगेतर दृशा आचार्य के साथ आये नज़र, शादी से पहले शुरू हुई

करण और दृशा को पहली बार साथ देखकर सभी उत्सुक नजर आ रहे हैं और शादी की खबरों को पुख्ता मान रहे हैं। लंच डेट के लिए कपल ने कैजुअल आउटफिट कैरी किए।करण ब्लैक ग्राफिक टी शर्ट और ग्रेट शॉर्ट में दिखे। वहीं, दृशा रिप्ड ब्लू जींस और ब्लैक टी शर्ट में दिखीं। इसके साथ ही दोनों ने मैचिंग सनग्लासेस कैरी किया हुआ था।

Sunny Deol Son Karan Deol Steps Out For Lunch Date With Fiancee Drisha Acharya In Mumbai Photos Viral | Karan Drisha Pics: मंगेतर दृशा आचार्य संग लंच डेट पर निकले करण! इस

बता दे की करण देओल और दृशा एक दूसरे को बीते 6 सालों से जानते हैं। दृशा सीधे तौर पर फिल्मी दुनिया से नहीं जुड़ी हुई हैं लेकिन वे प्रसिद्ध फिल्मकार बिमल रॉय की परनातिन हैं। वे ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करती हैं।

Pal Pal Dil Ke Paas Trailer Launch Sunny Deol Misses Event Due To Gurdaspur Cracker Factory Blast Karan Deol Reply Applauded By Dharmendra

जानकारी के अनुसार, करण और दृशा की शादी के सभी फंक्शन मुंबई में होंगे। शादी 16 से 18 जून के बीच होगी, जिसमें शादी के सभी पारम्परिक रीति रिवाज शामिल होंगे. शादी को लेकर देओल परिवार में तैयारियां बड़े स्तर पर चल रही हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के पोते की शादी के लिए बॉलीवुड के सभी खास लोगों को इन्वाइट किए जाने की खबर है क्योंकि लंबे समय बाद देओल परिवार में शादी हो रही है।

Sunny Deol:सनी देओल के बेटे करण देओल ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई, जानें कब सजेगा सेहरा - Sunny Deol Son Karan Deol Got Engaged Know About His Wedding Details Read

बता दे की  माना जा रहा है कि धर्मेंद्र के परिवार और हेमा मालिनी के परिवार के बीच बीते 43 साल से जो दूरियां बनी हुई हैं, वे भी इस शादी में दूर हो जाएंगी। माना जा रहा है कि शादी में हेमा भी अपने परिवार संग शिरकत करेंगी।

qaq.jpg

बता दें कि करण और दृशा की सगाई दो माह पहले ही एक निजी फंक्शन में कर दी गई थी। करण ने ‘पल पल दिल के पास’ से कॅरियर की शुुरुआत की थी। अब वे जल्द ही फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *