कपूर खानदान में 10वी पास करने वाले इकलौते लड़के है रणबीर, बोर्ड परीक्षा में मिले थे ये नंबर
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर :
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। अभिनेता अपनी दो बैक-टू-बैक फिल्मों को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। एक्टर की आने वाली दोनों ही फिल्में उनके के लिए बेहद खास है। आखिरी बार फिल्म ‘संजू’ में नजर आए एक्टर के फैंस अब बेसब्री से उनकी इन दोनों ही फिल्मों ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में अभिनेता ने प्रमोशन के दौरान एक ऐसा खुलासा किया, जिसकी वजह से वह सिर्फ सुर्खियां बटोर रहे हैं।
कपूर खानदान के इकलौते लड़के है रणबीर ,10वी पास करने वाले
अभिनेता द्वारा अपने एजुकेशनल बैकग्राउंड को लेकर किया गया खुलासा काफी दिलचस्प है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल, अभिनेता ने खुलासा करते हुए बताया कि कपूर परिवार में दसवीं की परीक्षा पास करने वाले वह पहले लड़के हैं।अपनी अपकमिंग ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि वह कपूर खानदान के इकलौते लड़के हैं, जिसने दसवीं की परीक्षा पास की है। यही नहीं इस दौरान अभिनेता ने 10वीं में मिले अपने अंको का भी खुलासा किया। रणबीर कपूर ने कहा, मैं पढ़ाई में बेहद कमजोर था। मैंने बोर्ड में 53.4 फीसदी अंक हासिल किए। जब मेरा रिजल्ट आया तो मेरे परिवार वाले इतने खुश थे कि उन्होंने एक बड़ी पार्टी रखी। उन्हें मेरे पास होने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। मैं अपने परिवार का पहला लड़का हूं जिसने दसवीं की परीक्षा पास की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शमशेरा’ में दिखेंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल निभाते नजर आएंगे। साथ ही वह डकैत की भूमिका में भी दिखाई देंगे। यह फिल्म इसी महीने 22 तारीख को रिलीज होगी। इसके अलावा रणबीर कपूर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वह पहली बार आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। यह फिल्म भी इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।