किसी जन्नत से कम नहीं है कॉमेडियन कपिल शर्मा का आलीशान घर , आप भी देखे किसी है इनकी लाइफस्टाइल : Photos Inside

कपिल शर्मा पिछले कई सालों से दर्शकों को अपनी कॉमेडी से एंटरटेन कर रहे हैं। लोगों के दिलों में कपिल शर्मा ने अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। बच्चे हो या बूढ़ें या फिर जवान हर कोई कपिल शर्मा का फैन है। हालांकि आज हम उनके शो के बारे में बात नहीं करने जा रहे, बल्कि उनके आलीशान घर की बात करगे, तो आइये चलते है।

Kapil Sharma House Photos: अंदर से इतना आलीशान है Kapil Sharma का घर, पत्नी Ginni Chatrath संग जीते हैं राजा-महराजाओं वाली लाइफ

आपको बता दे की  कपिल शर्मा का पंजाब में भी फार्महाउस है जहां वो अक्सर अपने परिवार के साथ जाते हैं। साथ ही वहां अपने दोस्तों और रिश्तेदारों संग जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं।

बता  दे की मुंबई में जिस खूबसूरत घर में रहते हैं उसकी बालकनी से मुंबई शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। अपने घर को कपिल शर्मा ने बहुत ही खूबसूरती से सजा रखा है। उनके घर में स्विमिंग पूल भी है।

Kapil Sharma House Photos: अंदर से इतना आलीशान है Kapil Sharma का घर, पत्नी Ginni Chatrath संग जीते हैं राजा-महराजाओं वाली लाइफ

सीलिंग-टू-ग्लास का इस्तेमाल कपिल शर्मा के घर में खासतौर पर इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है कि धूप आ सके। कपिल शर्मा के डाइनिंग एरिया और लिविंग एरिया से एक बड़ा सा लॉन भी दिखाई देता है।

kapil sharma : एक सीजन के लेते है इतने करोड़, जानकर हो जाओगे हैरान

बता दे की अपने करियर की शुरुआत कपिल शर्मा ने सिगिंग शो के जरिए की थी। उसके बाद उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने फैंस को इतना एंटरटेन किया कि अब उन्हें कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता है। कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और बच्चों के साथ बड़ी ही लग्जरी लाइफ जीते हैं।

KAPIL SHARMA ने लाइफ स्टाइल के मामले में अंबानी फैमिली को छोड़ा पीछे

कपिल शर्मा इन दिनों द कपिल शर्मा शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो 190 देशों में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

कपिल शर्मा मुबंई में जिस अपार्टमेंट में रहते हैं वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। कॉमेडियन का पंजाब में जो फार्महाउस है वो उन्हें नेचर के काफी करीब रखती है।

Inside Kapil Sharma's luxurious, palatial home in Mumbai and Punjab

पेड़-पौधें से कपिल शर्मा को बहुत ही ज्यादा लगाव है।कॉमेडियन का मानना है कि हर वक्त इससे आपको ताजी हवा का एहसास होता है। यही कारण है कि उनके मुंबई वाले घर की बालकनी में खूबसूरत सा बगीचा है।

Kapil Sharma is not just the king of comedy but his luxurious lifestyle will leave you stunned

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *