नंदिता दास की फिल्म जविगाटो में नज़र आने वाले है कपिल शर्मा , जानिए कौनसा किरदार निभाएंगे
यूट्यूब पर हुई क्लिप रिलीज़:
इंडिया में दो बड़ी फूड डिलीवरी कंपनियां हैं। स्विग्गी और जोमाटो। इन दोनों के नाम मिला दो, तो बनता है जविगाटो। इस नाम की एक फिल्म आ रही है। इसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक फूड डिलीवरी बॉय का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जायेगा। फिल्म का ट्रेलर तो अभी नहीं आया है, मगर टीआईफफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर जविगाटो का एक क्लिप रिलीज़ की है।
कपिल शर्मा की फिल्म जविगाटो आधारित है
इस क्लिप में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी नज़र आ रहे हैं। शहाना को ‘रॉक ऑन’, ‘अ सुटेबल बॉय’ और ‘बॉम्बे बेगम्स’ जैसी फिल्मों और सीरीज़ के लिए जाना जाता है। बहरहाल, जविगाटो की कहानी ओडिसा की राजधानी भुबनेश्वर में घटती है।सभी नौकरीपेशा लोग काम पर वापस लौट रहे हैं।मगर उनका क्या, जिनके पास कोई काम नहीं है। कपिल ऐसे ही लोअर-मिडल क्लास शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं।वो अपना परिवार चलाने के लिए एक फूड डिलीवरी कंपनी में राइडर का काम शुरू करते है। मगर पैसे पूरे नहीं पड़ रहे।ऐसे में उसकी पत्नी चाहती है कि वो भी कोई जॉब करे। ताकि वो अपने पति को सपोर्ट कर पाए। मगर वो व्यक्ति नहीं चाहता कि उसकी पत्नी नौकरी करे। संकीर्ण विचारधारा वाला आदमी है।इस क्लिप में आपको पति-पत्नी की यही चर्चा सुनने को मिलेगी।
जविगाटो की सबसे खास बात खुद कपिल शर्मा हैं
जविगाटो की इस क्लिप की सबसे खास बात हैं खुद कपिल शर्मा।कपिल कॉमेडियन हैं। उन्होंने लाइफ में जो कुछ भी हासिल किया है, वो कॉमेडी की वजह से किया। फिर फिल्मों में एक्टिंग शुरू की। वो भी कॉमेडी फिल्में रहीं।मगर वो आदमी संतुष्ट होकर बैठा नहीं है। वो अब भी कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे है। जब आप उन्हें जविगाटो के उस सीन में देखेंगे, तो आपको लगेगा कि कोई आदमी अपने क्राफ्ट को लेकर कितना गंभीर है। उस सीन में उन्हें देखकर आपको ये महसूस नहीं होगाकि ये आदमी बुनियादी तौर पर एक कॉमेडियन है। वो चीज़ आपको उस ग्रोथ और प्रौढ़ता के बारे में बताती है, जो कपिल शर्मा ने पिछले कुछ सालों में अर्जित की है।
नंदिता दास ने किया डायरेक्ट
जिस तरह की प्रसिद्धि उन्हें देश और दुनिया में मिली है, वो चाहते तो आराम से एक चैनल से दूसरे चैनल कूद-कूदकर कॉमेडी शोज़ कर सकते थे। उसमें अच्छा पैसा भी है। फेम है। लेकिन उन्होंने नंदिता दास की फिल्म में काम करना चुना है। जहां उसे एक प्रासंगिक और गंभीर किरदार निभाना है। ये आपको एक व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताता है। जविगाटो को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है।नंदिता अपने करियर में ‘फिराक़’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। बतौर एक्टर उन्होंने दीपा मेहता की फिल्म ‘फायर’ से अपना डेब्यू किया। ‘फायर’ और ‘फिराक़’, दोनों को ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था। अब जविगाटो की बारी है।
23 अगस्त को टीआईफफ के शेड्यूल के बाद पता चलेगी तारिक
जविगाटो को 47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के कंटेम्पररी वर्ल्ड सिनेमा सेक्शन में दिखाया जायेगा । ये फिल्म फेस्ट 8 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर तक चलने वाला है। इस फिल्म की प्रीमियर की तारीख अब तक पता नहीं है। 23 अगस्त को टीआईफफ का शेड्यूल आएगा, उस दिन फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख का पता चलेगी।