कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी ये छोटी सी बच्ची , आज हो चुकी है बड़ी और खूबसूरत : क्या आप जानते है इसे
सोशल मीडिया पर स्टार्स से जुड़ी तस्वीरें-वीडियो अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई है, जो 90s के दिनों में लाखों दिलों पर राज करती थीं। एक्ट्रेस के बचपन की ये तस्वीर फैंस के बीच चर्चा में छा गई है।

बता दे की ये बच्ची आज बॉलीवुड पर राज करती है और जल्दी ही इनकी बेटी के भी बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा है। अलग-अलग तरह के रोल निभाकर अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी फोटो में नजर आ रही बच्ची 90 के दशक में गोविंदा से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी है । अगर अब भी आप इस बच्ची को नहीं पहचान पाए हैं तो आपको बता दें, ये कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं।

जी हां, ये फोटो रवीना टंडन के बचपन की फोटो हैं, जिनमें से एक में वह ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में पोज देती दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने पिता डायरेक्टर रवि टंडन के साथ हैं। ये दोनों ही रवीना के बचपन की फोटोज हैं. करीब 2 दशक से बॉलीवुड में छाईं रवीना टंडन बॉलीवुड परिवार से नाता रखती हैं और इस बात की जानकारी कम ही लोगों को है। रवीना के पिता बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रहे हैं, जिसके चलते फिल्मी परिवारों में उनका बचपन से ही आना-जाना रहा है।

बता दे की 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन आज भी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव हैं और ओटीटी में भी धमाल मचा रही हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी रवीना काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं। रवीना रील्स में भी खूब माहिर हैं।

आपको बता दे की इन दिनों राशा भी रवीना के फैंस के बीच खूब चर्चा में छाई हुई हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा जोरों पर है।

बता दें, रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, लेकिन फिर उन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया. उन्होंने 1991 में ‘पत्थर के फूल’ से अपना डेब्यू किया था, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं।