खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को भी कड़ी टक्कर देती है , ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी : देखे PHOTOS

ज्योतिरादित्य सिंधिया की गिनती भारतीय राजनीति के लोकप्रिय नेताओं के रूप में होती है। बता दे की  ज्योतिरादित्य सिंधिया भारत के पूर्व रेल मंत्री माधवराव सिंधिया के बेटे हैं। सालों तक सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे लेकिन उन्होंने मार्च 2020 में कांग्रेस में थे  फिर  भारतीय जनता पार्टी में चले गए ।

https://www.hindubulletin.in/bjp-leader-jyotiraditya-scindia

ज्योतिरादित्य का जन्म 1 जनवरी 1971 को मुंबई में हुआ था। वे करीब दो दशक से सियासत में सक्रिय है। कभी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे सिंधिया आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री है।

वैसे वे अपने सियासी सफर के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने बड़ौदा राजघराने की प्रियदर्शिनी राजे से शादी की थी।

https://www.hindubulletin.in/bjp-leader-jyotiraditya-scindia

अत दे की ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शिनी की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। दोनों एक दूजे का साथ पाकर बेहद खुश हुए थे और आज भी दोनों का साथ है । सिंधिया और प्रियदर्शिनी ने साल 1994 में विवाह किया था ,लेकिन इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया था।

https://www.hindubulletin.in/bjp-leader-jyotiraditya-scindia

बता दें कि ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शिनी की पहली मुलाकात साल 1991 में हुई थी। दोनों तब अपने एक करीबी की पार्टी में शामिल हुए थे। बताया जाता है कि पहली मुलाकात में ही सिंधिया का दिल प्रियदर्शिनी पर आ गया था। उन्होंने तय कर लिया था कि वे अगर किसी से शादी करेंगे तो वो प्रियदर्शिनी ही होगी। तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की ।

आज प्रियदर्शिनी 48 साल की हैं। उनका जन्म साल 1975 में हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी बेहद खूबसूरत हैं। खूबसूरती के मामले में वे बॉलीवुड हसीनाओं को भी कड़ी टक्कर देती है। गौरतलब है कि साल 2012 में उन्हें दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं में स्थान मिला था।

https://www.hindubulletin.in/bjp-leader-jyotiraditya-scindia

बता दें कि प्रियदर्शिनी को सबसे पहले ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया ने देखा था तब प्रियदर्शनी की उम्र महज 13 साल थी। एक कार्यक्रम में प्रियदर्शिनी को देखने के बाद माधवराव ने उन्हें अपनी बहू बनाने का मन बना लिया था।

https://www.hindubulletin.in/bjp-leader-jyotiraditya-scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया शादी के बाद दो बच्चों के माता-पिता बने। कपल का एक बेटा और एक बेटी है. दोनों के बेटे का नाम महानारयमन सिंधिया और बेटी का नाम अनन्या सिंधिया है। बता दें कि अपने पिता और दादा की राह पर चलते हुए महानारयमन ने भी राजनीति की दुनिया में कदम रख दिए है। जबकि सिंधिया की बेटी अनन्या फिलहाल पढ़ाई कर रही है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *