जूही चावला जिन्होंने अपने फार्महाउस में बनाया ऑफिस , सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जूही की खेती करते हुई Photos

दोस्तों बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला भले ही फिल्मों में अब ज्यादा सक्रिय नहीं दिखाई देती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

PHOTOS: जूही चावला ने फार्म हाउस के आमों की दिखाई झलक, बोलीं- और लगाऊंगी फलों वाले पेड़ - PHOTOS Juhi Chawla gives a glimpse of the mangoes of the farm house said- she will plant more trees of fruits – News18 हिंदी

आपको बता दे की एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फार्म हाउस पर समय बिता रही हैं। जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

जूही चावला की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वो टेबल पर बैठी हैं और कुछ लोगों से मीटिंग कर रही हैं। साथ ही उनके सामने पके आमों का ढेर लगा हुआ है।

PHOTOS: जूही चावला ने फार्म हाउस के आमों की दिखाई झलक, बोलीं- और लगाऊंगी फलों वाले पेड़ - PHOTOS Juhi Chawla gives a glimpse of the mangoes of the farm house said- she will plant more trees of fruits – News18 हिंदी

बता दे की जूही इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं। फैंस को जूही का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वह उनके खिलखिलाते चेहरे को देख खूब प्यार लुटा रहे हैं।

तस्वीर के साथ-साथ जूही ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “वाडा फार्म पर मेरा नया ऑफिस। फुली एयर कंडिशन और ऑक्सीजन से भरपूर। साथ ही नए गौशाला, स्टाफ क्वार्टर और अधिक फल वाले पेड़ों को लगाने की योजना भी बना रहे हैं।

जूही चावला:फिल्मों से दूर खेती कर रही हैं अभिनेत्री, आम के बाग से तस्वीरें हुईं वायरल - Juhi Chawla Latest Pictures From Her Mango Farm Goes Viral On Instagram - Entertainment News:

बता दे की जूही ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देती हैं साथ ही वह वुमन ऑफ इंडिया ऑर्गेनिक फेस्टिवल के मुंबई संस्करण की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने बताया था कि ‘मेरे किसान पिता ने 20 एकड़ जमीन वाडा में खरीदी थी।

जब उन्होंने खेती योग्य जमीन में इन्वेस्ट किया तब मैं फिल्मों में काफी व्यस्त थी और मेरे पास इस पर ध्यान देने के लिए समय भी नहीं था। उनकी मृत्यु के बाद मैंने इस पर ध्यान देना शुरू किया।

फिल्मों से दूर होकर 10 साल से खेती कर रही हैं जूही चावला, पिता के निधन के बाद उनके खरीदे फार्म में उगाती हैं ऑर्गनिक फल-सब्जियां | Juhi Chawla discovers ...

 

बता दे की जूही चावला ने 1986 में ‘सल्तनत’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उसके बाद फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने उन्हें मशहूर कर दिया। साल 1984 में जूही चावला ने मिस इंडिया का खिताब भी जीता।
कितना बड़ा हो गया जूही चावला का बेटा, एक्ट्रेस ने खोला राज-किस फील्ड में जाएगा! - Juhi Chawla Son Will Make An Entry In Bollywood In Actress Statememt - Entertainment News: Amar

 

साल 1997 में जय मेहता से शादी के बाद जूही ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गईं। जूही के दो बच्चे हैं जिनका नाम जान्हवी और अर्जुन है। इसके अलावा जूही आखिरी बार साल 2017 में वेब सीरीज द टेस्ट केस में नजर आई थीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *