JP Dutta: मल्टी स्टार्रर और बड़ी फिल्मो के निर्देशक, राजस्थान है इनका पहला प्यार
निर्माता निर्देशक जे पी दत्ता को राजस्थान से खास लगाव है। राजस्थान के महल, हवेलियां, गाँव सहित अन्य प्राकृतिक नज़ारे उन्हें रिझाते है। अपनी अधिकांश फिल्मों को उन्होंने राजस्थान में ही शूट किया। गुलामी, बॉर्डर, क्षत्रिय, बंटवारा सहित अन्य फिल्मों की शूटिंग बीकानेर, शेखावाटी आदि स्थलों में की। हाल ही में जेपी दत्ता ने अपना 71वां जन्मदिन मनाया। जेपी दत्ता की ‘गुलामी’, ‘बॉर्डर’ और ‘पलटन’ फिल्मों ने बॉलीवुड को जहां देशभक्ति का रंग दिया वहीं उनकी ‘रिफ्यूजी’ और ‘क्षत्रिय’ जैसी फिल्मों ने नौजवानों के मासूम प्यार को दिखाया।
महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में 03 अक्टूबर 1949 में जन्मे जेपी दत्ता का पूरा नाम ज्योति प्रकाश दत्ता था। 1985 में बॉलीवुड में फिल्ममेकिंग में करियर बनाने के इरादे से उतरे जेपी दत्ता ने जेपी फिल्म्स के नाम प्रोडक्शन हाउस बनाया और फिल्मों के काम में जुट गए। सबसे पहली फिल्म सरहद उन्होंने 1976 में ही बना दी थी, लेकिन वह पर्दे पर नहीं आ सकी। 1985 में उन्होंने गुलामी बनाकर करियर की शुरुआत कर दी। इसके बाद फिल्म बंटवारा, यतीम, हथियार और क्षत्रिय जैसी दर्जना सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया। जेपी दत्ता की फिल्मों को कई बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा गया।
जेपी दत्ता की फिल्में मल्टी स्टारर होती हैं। क्या आप जानते हैं कि जेपी दत्ता और धर्मेंद्र की दोस्ती बॉलीवुड में एक मिसाल मानी जाती है। जेपी दत्ता और बिंदिया गोस्वामी की लवस्टाेरी भी किसी फिल्मी कहानी की तरह मशहूर है। राजस्थान में जेपी दत्ता की ‘गुलामी फिल्म के निर्माता थे फारुख नाडियावाला। इस फिल्म के बीच में फारुख के पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद फारुख काफी आर्थिक संकट में आ गए। शूटिंग बंद रहने के बाद उन्होंने 3 लाख रुपए का इंतजाम किया। लेकिन यह पैसा काफी नहीं था धर्मेंद्र जानते थे कि फिल्म बेहतरीन बन रही है, तो उन्होंने जेपी दत्ता से कहा कि वह पैसा लगाएंगे शूटिंग को चलने दें।
ऐसे में जब यह बात फिल्म की बाकी कास्ट रीना रॉय, मिथुन चक्रवर्ती आदि के सामने आई तो उन्होंने ने भी मुफ्त में काम करने का वादा किया। अंतिम 22 दिन की शूटिंग का पूरा खर्च धर्मेंद्र ने उठाया। इसके बाद फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई। सभी स्टार्स का पैसा भी दिया गया। जेपी दत्ता हमेशा के लिए धर्मेंद्र के अहसानों तले दब गए. इसके बाद उन्होंने हर फिल्म में धर्मेंद्र को जरूर लिया. जब धर्मेंद्र ने एक्टिंग से ब्रेक लिया तो ‘बॉर्डर’ में सनी देओल को लेकर जेपी दत्ता ने यह सिलसिला कायम रखा।
जेपी दत्ता को बॉर्डर फिल्म के लिए सबसे ज्यादा सराहना हासिल हुई। 1997 में आई यह फिल्म पाकिस्तान से 1971 में हुए युद्ध पर केंद्रित थी। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना जैसे धुआंधार कलाकारों सजी फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। सैनिकों के जज्बे को दिखाती इस फिल्म को देखकर दर्शक जोश से भर उठते थे। यह ऐसी फिल्म थी कि लोग सिनेमाघरों और थिएटरों में पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगते थे। इस फिल्म के गानों ने तो लोगों के जहन में कब्जा जमा लिया था। फिल्म को भारत के अलावा विदेशों में भी जबदरदस्त सराहना मिली थी। फिल्म उस वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसके अलावा फिल्म को तीन राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।