इस फिल्म के अभिनेता ने जल्द ही बना ली थी फिल्मो से दुरी , आज दीखते है ऐसे

‘जोश फिल्म’ के अभिनेता जी रहे ऐसी जिंदगी:

हिंदी सिनेमा में आए दिन किसी न किसी अभिनेता की एंट्री होती रहती है और कोई सितारा बॉलीवुड से दुरी बना लेता है ।‘जोश फिल्म’ के अभिनेता आजकल ऐसी जिंदगी जी रहे हैं। ऐश्वर्या राय की गिनती एक कामयाबी अभिनेत्री के रूप में होती है। इन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है।बड़े पर्दे पर ये सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक के साथ नजर आ चुकी है।

इस अभिनेता के साथ पसंद की गई थी ऐश्वर्या  की जोड़ी 

फिल्म इंडस्ट्री के एक अभिनेता के साथ ऐश्वर्या की जोड़ी काफी पसंद की गई थी।वो अभिनेता कोई और नहीं बल्कि चंद्रचूर थे। ऐश्वर्या और चंद्रचूर की जोड़ी फिल्म जोश में बनी थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और प्रिया गिल ने भी अभिनय किया था लेकिन लोगों को ऐश्वर्या और चंद्रचूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर खास पसंद आई थी।

जल्दी ही बना ली थी फिल्म इंडस्ट्री से दुरी 

चंद्रचूर की पहली फिल्म को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाएंगे लेकिन इन्होंने बेहद जल्द फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बना ली। वही हाल के दिनों में अभिनेता की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसमें अभिनेता बिल्कुल नए लुक और अंदाज में नजर आ रहे हैं।उन्हें देखकर हर कोई हैरान है।

फ़िल्मी करियर की रफ़्तार धीमी पड़ने के कारण बनाई फिल्मो से दुरी 

अभिनेता का फिल्मी करियर बहुत अधिक बड़ा तो नहीं था लेकिन इतने छोटे से समय में भी इन्होंने उम्दा अभिनय किया। ‘जोश फिल्म’ के अलावा अभिनेता को ‘बेताब’ ,’दाग’ जैसी फिल्मों में देखा गया।धीरे-धीरे इनके फिल्मी करियर में रफ्तार कम हो गई। इस वजह से ये फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए।वही हाल में ही अभिनेता ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करके फैंस की पिछली यादों को ताजा कर दिया है ।मौजूदा समय में अभिनेता करीबन 53 साल के हो गए हैं।फैंस इनकी फोटो देखकर इनको पहचान नही पा रहे है।

इस वजह से दर्शक इन्हे नहीं पहचान पा रहे 

बॉलीवुड के इस नामचीन अभिनेता को सुष्मिता सेन के साथ आर्या वेब सीरीज में देखा गया था।यहां पर दर्शकों को उनका अभिनय पसंद आया था। वही इन्होंने खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली में भी अहम भूमिका निभाई है। दर्शको की ये आम धारणा है कि अक्षय की फिल्म करने के बाद ये और भी फिल्मों में नजर आ सकते है।अभिनेता की लेटेस्ट फोटो को देखकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडस्ट्री से दूर रहने के चलते ये पहले की अपेक्षा काफी मोटे हो गए हैं।यही वजह है कि दर्शक इनकी फोटो देखकर इन्हे पहचान नहीं प् रहे है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *