फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ जिसके लिए सिनेमा घरो में भीड़ हो गए थी बेकाबू , पुलिस को चलानी पड़ी थी गोलिया
फिल्मों को लेकर विवाद होना कोई नई बात नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि किसी फिल्म के विषय या उसमें दिखाए गए दृश्यों को लेकर लोगों को आपत्ति होती है और वह इसका विरोध करते हैं।एक वक्त ऐसा भी आया जब फिल्म के विरोध नहीं बल्कि उस फिल्म को देखने के पागलपन के चलते भीड़ ने भयानक रूप ले लिया और बात इस हद तक बढ़ गई कि दो मासूम बच्चों की जान चली गई। 1970 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका टाइटल था “जॉनी मेरा नाम”। फिल्म का डायरेक्शन विजय आनंद साहब ने किया था –