जल्द ही Bollywood की इस खूबसूरत Actress की बेटी करने जा रही है डेब्यू , जाने कौन है ये एक्ट्रेस

नेपोटिज्म पर चाहे जितनी बातें हों, लेकिन बॉलीवुड सितारों के बच्चों का हिंदी फिल्मों में डेब्यू करना लगातार जारी है। एक दौर में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसों में गिनी जाने वाली पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

Poonam Dhillon | Latest Bollywood News | Top News of Bollywood - Bollywood Hungama

आपको बता दे की खास बात यह कि पूनम की बेटी सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के अपोजिट डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का नाम है, दोनों ।

जानकारी के लिए बता दे की करीब चालीस साल पहले सनी देओल और पूनम ढिल्लों ने भी फिल्म सोहनी महिवाल में लीड रोल निभाए थे । 1984 में आई यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके बाद सनी और पूनम ढिल्लों की दो और फिल्में आई थीं। सवेरे वाली गाड़ी और समुंदर। दोनों 1986 में रिलीज हुई।

Dono (2023) - IMDb

बता दे की यह फिल्म पूनम ढिल्लों की बेटी और सनी देओल के बेटे ही पहली फिल्म नहीं है। बल्कि विख्यात डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या का डेब्यू है। अवनीश ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म दोनों का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।

Dono Trailer launch: Paloma Dhillon gets emotional as she gears up for her big Bollywood debut opposite Rajveer Deol : Bollywood News - Bollywood Hungama

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, सूरज बड़जात्या और पूनम ढिल्लों तमाम कलाकारों और क्रू के साथ मौजूद थे। इस दौरान तीनों ने बताया कि पुरानी पारिवारिक दोस्ती की वजह से फिल्म के सैट पर परिवार जैसा ही माहौल था। पलोमा ने कहा कि मुझसे ज्यादा यह यह मेरे माता-पिता के लिए सपना सच होने जैसा था। मुझे सेट पर देखकर उनकी आंखों में खुशी साफ दिखाई दे रही थी ।

Rajshri Productions Announces Release of New Film "Dono" : Ganga News

पलोमा ने कहा कि पापा पहले दिन सेट पर आए और पूरे समय मेरे साथ खड़े रहे। उन्हें देखकर मैं बहुत भावुक हो गई थी और रो पड़ी। एक्ट्रेस ने बताया कि मां कई बार सेट पर हमारे साथ रहती थीं। खासकर जब मैं अपने पहले गाने की शूटिंग कर रही थी।

Sunny Deol compares son's debut film 'Dono' with his own production 'Socha Na Tha'

बता दे की अब पूनम ढिल्लों के फैन और इंडस्ट्री में उनके दोस्त पलोमा के डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। वैसे सोशल मीडिया में पलोमा की पहचान बननी शुरू हो गई है और फिल्म रिलीज से पहले ही करीब 69 हजार लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं। दोनों 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *