क्या आप जानते है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र को कौनसी फिल्म से मिली उचाईयां , जाने अपने पिता के बाद किसे माना उन्होंने अपना गुरु
बॉलीवुड में जितेंद्र को ‘जंपिंग जैक’ भी कहा :
जितेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है वह अपने जमाने के मशहूर एक्टर रहे हालांकि उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन उनके कई किस्से आज भी फेमस है। 79 साल के जितेंद्र 70 और 80’s के ऐसे अभिनेता रहे, जिन्होंने कई तेलगु फिल्मों के हिंदी रीमेक में काम किया। वह खुद भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि तेलुगु फिल्म मेकर्स ने उनका करियर बनाया। जितेंद्र जया और श्रीदेवी को अपने जीवन का बड़ा योगदान मानते हैं। अपनी खास नृत्य शैली के कारण जितेंद्र को बॉलीवुड का ‘जंपिंग जैक’ भी कहा जाता है उन्होंने किसी जमाने में एक साल में 8-10 फिल्में तक दीं है।
इस फिल्म से मिली थी उन्हें ऊंचाई
1982 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दीदार-ए-यार’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म के बाद जितेंद्र को 2.5 करोड़ का भारी नुकसान हो गया था। उसके बाद श्रीदेवी के साथ उनकी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसके चलते वह अपना नुकसान भूल गए थे और फिर इस फिल्म से उन्हें अपने करियर में ऊंचाई मिली। ‘हिम्मतवाला’ की रिलीज के बाद जितेंद्र ने इतना पैसा कमाया कि वह अपना नुकसान भूल गये थे। इस फिल्म का निर्देशन राघवेंद्र राव ने किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें राघवेंद्र राव और तेलुगु ने जिंदा किया।
साक्षात्कार में जीतेंद्र ने कहा
जीतेंद्र ने अपने एक साक्षात्कार में कहा, तेलुगु मेरे लिए एक बहुत सुंदर शब्द है तेलुगु लोगों का मैं हमेशा आभारी रहूंगा क्योंकि मेरी पहली सबसे बड़ी हिट ‘लेजेंड्री’ फिल्म मेकर एलवी प्रसाद की फिल्म थी। वह मेरे गुरु हैं। अगर में अपने पिता के बाद किसी और को पिता कहूंगा तो वह होंगे। जीतेंद्र ने के राघवेंद्र राव के साथ करीब 11 फिल्में की थी। जीतेंद्र का कहना था कि जब उन्हें बताया गया कि फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में श्रीदेवी उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, तो यह सुनकर बो बहुत खुश हुए। मैं अक्सर कहता हूं कि श्रीदेवी और जया प्रदा मेरे लिए यानी रोजी-रोटी हैं।