जीक्यू और एली अवार्ड फंक्शन में जाह्नवी कपूर से लेकर रवीना टंडन तक, बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस ने दिखाया फैशन का जलवा
बॉलीवुड हसीनाओं को स्टाइल के साथ लाइमलाइट लूटने का बस मौका चाहिए होता है। बीती रात जीक्यू अवार्ड और एली अवार्ड फंक्शन में जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट से लेकर ऋचा चड्डा और रवीना टंडन तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने फैशन का जलवा दिखाया। आइए, यहां देखते हैं एक्ट्रेस के अंदाज को

आपको बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अफने चार्म का जलवा दिखाया है। व्हाइट कलर की गाउन स्टाइल ड्रेस में रवीना बेहद खूबसूरत नजर आई हैं। साथ ही मसाबा गुप्ता ने भी स्टाइलिश अंदाज में अपना जलवा दिखाया है। मसाबा ने ब्लेजर के साथ धोती स्टाइल पैंट कैरी की थी।

ऋचा चड्डा ने ब्लैक कलर की सेक्सी हाई स्लिट ड्रेस कैरी की है। ऋचा ने बिना किसी ताम-झाम के ग्लैमरस अंदाज दिखाते हुए महफिल लूटी है। ऋचा के साथ तमन्ना भाटिया ने भी ब्लैक ड्रेस कैरी की है। तमन्ना ने ऑफ शॉल्डर ड्रेस के साथ हैंगिंग ईयरिंग्स कैरी किए हैं।

आलिया ने सूट-पैंट के साथ नैवी ब्लू शर्ट कैरी की है जिसके साथ उन्होंने टाई भी लगाई है। आलिया के इस लुक की चारों तरफ तारीफें हो रही है।

जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर की फ्रंट ओपन बोल्ड ड्रेस में जमकर अपना हुस्न दिखाया है। जाह्नवी कपूर ने ग्रीन ड्रेस के साथ बालों को ओपन छोड़ स्टाइल दिखाया है। जाह्नवी के साथ आलिया ने चेक सूट-पैंट पहना है।

बता दे की रकुल प्रीत सिंह ने भी जीक्यू अवार्ड इवेंट के लिए ब्लैक कलर की बोल्ड हाई स्लिट ड्रेस कैरी की है। रकुल प्रीत सिंह का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।