फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ की टेढ़ी चोटी और सांवली सूरत वाली चंदू रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत , जाने आज कहाँ है और क्या करती है?

राधिका शरदकुमार : 

साल 1986 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘नसीब अपना अपना’ तो आपको याद  होंगी ही और उसकी सांवली सूरत और टेढ़ी चोटी वाली भोली-भाली चंदू भी याद होगी। इस किरदार को ‘राधिका शरदकुमार’ ने निभाया था। राधिका ने इसके बाद, 1990 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फ़िल्म ‘आज का अर्जुन’ में काम किया था जिसमें वो अमिताभ की बहन लक्ष्मी बनी थी और फ़िल्म लाल बादशाह में अमिताभ के मां के रोल में नज़र आई थीं।

मिले है इतने अवार्ड्स 

चंदू के किदार को दिल से निभाने वाली राधिका शरदकुमार ने फ़िल्मों में अपने शानदार अभिनय के चलते 1 नेशनल अवॉर्ड, 6 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड, 3 नंदी अवॉर्ड और 3 तमिलनाडु  स्टेट फिल्म अवार्ड्स  के साथ कई और अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। राधिका ने चंदू हो या लक्ष्मी हर रोल में जान डाल दी है, जो यादगार बन गए।

साउथ इंडियन सीरियल और कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं

राधिका शरद कुमार आज 59 साल की हो चुकी हैं, लेकिन लुक्स के मामले में आज भी वो किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। राधिका असल ज़िंदगी में बहुत स्टाइलिश हैं। राधिका शरदकुमार मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ कुछ मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ फ़िल्मों में एक्टिव रहती हैं। वो Radaan Mediaworks India Ltd. की संस्थापक और CP हैं। राधिका, फ़िल्मों के साथ-साथ साउथ इंडियन सीरियल में भी काम कर चुकी हैं।  साथ ही कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा भी रह चुकी हैं। राधिका अपने फ़ैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट पोस्ट के ज़रिए उनसे रू-ब-रू होती रहती हैं।

ये सुपरहिट फिल्मे दे चुकी है और इन दिग्गज कलाकारों के साथ किया है काम 

राधिका शरद कुमार ने बॉलीवुड में ‘नसीब अपना अपना’, ‘लाल बादशाह’, ‘जींस’, ‘आज का अर्जुन’, ‘रंगा’, ‘मारी’, ‘सिंघम 3’, ‘जेल’ जैसी कई फ़िल्मों में शानदार अभिनय किया है। मगर ‘नसीब अपना अपना’ में उनका चंदू का किरदार इतना फ़ेमस हुआ कि लोग राधिका को ‘चंदू’ के नाम से जानने लगे। राधिका अब तक रजनीकांत, कमल हासन और नागार्जुन सहित कई बड़े और दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं।

आपको बता दें, राधिका 2007 से All India Samathuva Makkal Katchi की Deputy General Secretary हैं। वर्कफ़्रंट का बात करें तो, राधिका की ‘Vendhu Thanindhathu Kaadu’ तमिल फ़िल्म 15 सितंबर 2022 को रिलीज़ होने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *