अमरीश पूरी के वो 5 डायलॉगे , जो आज भी लोगो की जुबान पर रहते है

अमरीश पूरी को उनके किरदार और डायलॉगे की वजह से जाना जाता है:

जब भी बॉलीवुड में खलनायकों का नाम लिया जाता है, तो उसमें सबसे पहला नाम ‘अमरीश पुरी’ का लिया जाता है। उनकी एक्टिंग और डायलॉग बोलने की मिसाल आज तक बॉलीवुड में दी जाती है। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में 160 से भी ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है। कुछ एक्टर्स को दर्शक उनकी एक्टिंग और  क़िरदार की वजह से जानते हैं। ऐसा ही अमरीश जी के साथ था लोग उन्हें उनके किरदार और डायलॉगे की बजह से जानते है। उन्होंने ‘मोगैंबो’, ‘विलेन वक़ील’ जैसे और भी कई दमदार क़िरदार निभाए हैं।

आइये जानते है अमरीश पूरी के कुंछ फेमस डायलॉगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *