राजनीतिक बैकग्राउंड से आने वाले रितेश देशमुख ने अपने दम पर जीता फैंस का दिल , जाने कुछ दिलचस्प बाते

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख :

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख का जन्म मुंबई में राजनीतिक परिवार में हुआ था। रितेश का जन्म 17 नवंबर 1978 को हुआ था। उनके पिता कई वर्षों तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। फिर भी रितेश ने राजनीति को छोड़ बॉलीवुड की राह चुनी। जिसमें वो सफल भी हुए।

रितेश देशमुख ने साल 2000 में ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। घर के राजनीतिक माहौल से हटकर रितेश ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। शुरुआती दिनों में रितेश को थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। रितेश ने अपने दम पर नाम कमाया। लेकिन शुरुआत के दिनों में सभी लोग उन्हें सीएम का बेटा होने पर ट्रोल किया करते थे।

हालांकि रितेश ने इन सभी बातों का कभी कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने अपने काम से लोगों के दिल में एक खास जगह बना ली। रितेश ने फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और कई हिट फिल्मों में दी ।  रितेश देशमुख ने अपने दमदार अभिनय के दम पर कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। रितेश को इंडस्ट्री का फैमिली मैन भी कहा जाता है।

रितेश देशमुखे और जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी की शुरआत :

रितेश देशमुखे ने करीब 17 साल पहले ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में रितेश के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य किरदार में थीं। इसी फिल्म के सेट पर रितेश और जेनेलिया का प्यार परवान चढ़ा था। दोनों ने करीह 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया । जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। साल 2012 में रितेश और जेनेलिया ने शादी कर ली। अब इनके दो बच्चे रियान और राहिल भी हैं।

रितेश देशमुख की प्रमुख फिल्मे 

तो इसमें ‘तुझे मेरी कमस, मस्ती, बर्दाश्त, क्या कूल हैं हम, ब्लफमास्टर, मालामाल वीकली, कैश, हे बेबी, धमाल, हाउसफुल, डबल धमाल, हाउसफुल 2, हमशकल्स, एक विलेन, हाउसफुल 3, बैंजो, बैंक चोर, टोटल धमाल और मरजावां’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *