इस वजह से बीच में ही छोड़ दी रवीना ने फिल्म, गुलशन राय और राजीव राय की आखिरी हिट फिल्म थी
बॉबी देओल की फिल्म ‘गुप्त’ :
1997 में आई बॉबी देओल की फिल्म ‘गुप्त’। जिसको ‘राजीव राय’ द्वारा निर्देशित किया गया था । ये एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म थी । जिसमे बॉबी देओल के साथ मनीषा कोइराला, काजोल, ओम पुरी, राज बब्बर और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका में दिखे। तो आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ खाश बाते बतायेंगे ।
खलनायकों की एक बड़ी कास्टिंग थी फिल्म में
जैसा की हम जानते है राजीव राय फिल्मे में खलनायको की एक बड़ी फौज रखने के लिए जाने जाते है । तो सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी खलनायकों की एक बड़ी कास्टिंग थी। सहायक भूमिकाओं में परेश रावल, दलीप ताहिल, प्रेम चोपड़ा, सदाशिव अमरापुरकर, शरत सक्सेना, मुकेश ऋषि भी रहे।
आनंद बख्शी ने गाए थे गीत
गीत लिखे थे , आनंद बख्शी ने और सुरों से सजाया था विजू शाह ने । ‘गुप्त’ को हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर फिल्मों में से एक माना जाता है। त्रिमूर्ति फिल्म्स के तहत बनी ये फिल्म गुलशन राय और राजीव राय की आखिरी हिट थी।