ऋषि कपूर और नीतू सिंह: इस तरह शुरू हुई इस खूबसूरत कपल की लव स्टोरी, जाने कहा मिले पहली बार

अभिनेता ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू सिंह की लव स्टोरी :

जिंदगी में हर व्यक्ति के साथ एक बार ऐसा जरूर होता है, जब उसकी मुलाकात किसी ऐसे इंसान से होती है, जो उसकी आत्मा को छू जाता है और फिर उसका सब कुछ बन जाता है। ऐसी ही एक खट्टी-मीठी प्रेम कहानी रही है दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और वेटरन एक्ट्रेस नीतू सिंह की। दोनों की प्रेम कहानी आज के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। दोनों ने हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाया और 40 साल तक साथ रहे। ऋषि कपूर के देहांत के बाद से अभिनेत्री नीतू कपूर अकेली पड़ गयी ।

ऋषि कपूर ने इस इंटरव्यू में बताया था कि, वे किस तरह एक्ट्रेस के प्यार में पड़े थे।  

ऋषि कपूर ने नीतू सिंह के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा था, “हम एक-दूसरे के लिए बने थे। बस, जो कहा वो पूरा हो गया। हमारी मुलाकात बहुत जल्दी हो गई थी। जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब डिंपल कपाड़िया की शादी हो गई थी, ऐसे में मेरे पास काम करने के लिए कोई हीरोइन नहीं थी। इस तरह मैंने नीतू के साथ बहुत  काम किया। कभी-कभी तो एक दिन में दो शिफ्ट्स भी किये। एक-दूसरे के साथ हम ज्यादा टाइम बिताने लगे, जिसकी वजह से हमारे बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगीं और हम प्यार में पड़ गए। हम शादी करना चाहते थे। नीतू ने मुझे 2 प्यारे-प्यारे बच्चे दिए, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। हमारी बड़ी ही नार्मल लाइफ रही है। दूसरे कपल की तरह हमारे बीच भी झगड़े और बहस होते हैं, पर अंत में सब ठीक हो जाता है। हमारे लिए ये सब बहुत आसान रहा है”

22 जनवरी की सुबह को नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि कपूर को याद करते हुए एक बड़ा ही प्यारा वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर फैंस की आंखें नम हो गई थीं। इस वीडियो में उन तमाम फिल्मों के सीन थे, जिसमें नीतू सिंह ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं। वीडियो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा था, “आज 41 साल हो गए होते”। कैप्शन के साथ नीतू कपूर ने एक दिल टूटने वाला इमोजी बनाया था।

28 जून को नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवंगत अभिनेता के साथ एक पुरानी फोटो शेयर  लिखा था “बड़ी हो या छोटी, हम सबके दिमाग में लड़ने के लिए एक लड़ाई होती है। आपके पास सभी सुख-सुविधाओं से लैस एक बड़ा घर होने के बाद भी आप नाखुश रह सकते हैं और कुछ न होने पर भी सबसे ज्यादा खुश रह सकते हैं। यह सब दिमाग का खेल है!! बेहतर भविष्य के लिए  इंसान को जरूरत है, तो बस एक मजबूत दिमाग और उम्मीद की। आभार और उम्मीद के साथ जियो और कड़ी मेहनत करो! अपने करीबियों की कद्र करो, क्योंकि वे ही तुम्हारी असली दौलत हैं”। 

भले ही ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस उनसे आज भी बेइंतहा प्यार करते हैं। हमें ऋषि कपूर और नीतू कपूर की ये खूबसूरत प्रेम कहानी बहुत पसंद आई।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *