जाने कैसे मिला अभिताभ बच्चन को बांग्ला ‘जलसा’, मुंबई के पांच आलिशान बंगलों के मालिक हैं
अमिताभ बच्चन के बंगले ‘ जलसा’ की तशवीरे :
अमिताभ बच्चन को पिछली सदी का महानायक कहा जाता है। वे आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन का मुंबई में 31 करोड़ रुपये का आलीशान फ्लैट खरीदा है। यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट 5184 वर्गफुट के बड़े एरिया में फैला हुआ है। 27वें और 28वें फ्लोर पर स्थित इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट के साथ बिग बी को 6 कार की पार्किंग मिली है।
अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ रुपए में खरीदा डुप्लेक्स अपार्टमेंट
बिग बी ने दिसंबर 2020 में ये प्रॉपर्टी खरीदी थी लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2021 में कराया। हालांकि इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन के पास पांच और घर हैं, जो बेहद आलीशान है।अमिताभ, मुंबई के रहने वाले नहीं हैं लेकिन फिल्मी दुनिया में आने के बाद से उन्होंने मुंबई को ही अपना घर बना लिया।
बिग बी को ऐसे मिला था ‘जलसा’
जलसा एन सी सिप्पी का था। ‘आनंद’, ‘नमक हराम’, ‘चुपके चुपके’, ‘सत्ते पे सत्ता’ जैसी फिल्में यहां शूट हुईं। एन सी सिप्पी ‘सत्ते पे सत्ता’ के प्रोड्यूसर थे। उनके बेटे राज एन सिप्पी ने ‘सत्ते पे सत्ता’ निर्देशित की। अमिताभ बच्चन को ये बंगला भा गया था। ‘सत्ते पे सत्ता’ में काम करने के एवज में ये बंगला उन्होंने एक तरह से ले लिया। राज एन सिप्पी इससे पहले दो फिल्में जोश और इनकार बना चुके थे। दोनों फ्लॉप थीं। अपने बेटे का करियर बनाने के लिए एन सी सिप्पी ने अपना बंगला कुर्बान कर दिया।
देखे बिग बी के 5 आलिशान बंगलो के बारे में और देखे तशवीरे
1.जलसा
मुंबई में अमिताभ बच्चन के पहले से ही पांच बंगले हैं। अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ ‘जलसा’ में रहते हैं। यह करीब 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। अमिताभ बच्चन का जलसा बंगला मुंबई के जुहू में स्थित है। इस तस्वीर में बिग बी के घर की भव्यता साफ दिखाई पड़ती है। जलसा में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के साथ रहते हैं।
2.प्रतीक्षा
दूसरा बंगला ‘प्रतीक्षा’ है, जहां वे ‘जलसा’ में शिफ्ट होने से पहले रहते थे। 70 के दशक के आखिर में अमिताभ ‘प्रतीक्षा’ में शिफ्ट हुए थे।उसके बाद उन्होंने ‘जलसा’ लिया था। सालों तक अमिताभ अपने माता-पिता के साथ यहीं रहे। अभिषेक और श्वेता का बचपन भी यहीं बीता।
3.जनक
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने परिवार के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। उनका तीसरा बंगला ‘जनक’ है, जहां उनका ऑफिस है।
4.वत्स
जबकि चौथा बंगला वत्स है। जिसे उन्होंने बैंक को किराये पर दिया हुआ है। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो 2013 में भी उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपये का बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था।अमिताभ बच्चन के घर की फ्लोरिंग इटैलियन मार्बल की है। वहीं, बाथरूम फिटिंग्स को खासतौर पर फ्रांस और जर्मनी से मंगवाया गया है। तस्वीरों में आप उनके घर की भव्यता देख सकते हैं। बिग बी लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन है।