जैकलीन फर्नांडीज : मिस श्रीलंका से सलमान की हीरोइन तक, जाने जैकलीन का अब तक का सफर
जैकलीन फर्नांडीज के लिए 2014 कई मायनों में खास है। उनकी फिल्म ‘किक’ पहली ऐसी फिल्म है जिसे न केवल इतनी बम्पर सफलता मिली है। बल्कि यह 200 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हुई। इतना ही नहीं बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान ने जैकलीन के काम की तारीफ भी की है। सलमान ने तो यहां तक कह दिया कि जैकलीन इंडस्ट्री की जीनत अमान है। इस रिपोर्ट में हम जैकलीन के अब तक के सफर से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं…
11 अगस्त 1985 को जैकलीन का जन्म श्रीलंका के कोलंबो में हुआ। जैकलीन के पिता श्रीलंकन थे, जबकि मां एक मलेशियन महिला थी। जैकलीन ने ग्रैजुएशन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया से जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री ली और अपना करियर बतौर जर्नलिस्ट श्रीलंका में शुरू किया। जैकलीन बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनने का सपना संजों रही थी। शुरुआत में जैकलीन की इच्छा एक पॉलिटिकल रिपोर्टर बनने की थी और कुछ समय उन्होंने यह काम किया भी, लेकिन एक दिन जब उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला तो वह इसके लिए मना नहीं कर सकीं।
जैकलीन ने ‘जाने कहां से आई है’ जैसी फिल्म की जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। जैकलीन को साजिद खान ने अपनी फिल्म ‘हाउसफुल’ में आइटम नंबर किया। साजिद से करीबियों के चलते ही जैकलीन को ‘हाउसफुल 2’ में काम करने का मौका भी मिला। जैकलीन को दर्शकों ने ‘मर्डर 2’ से पहचाना , लेकिन उन्हें इसका फ़ायदा करियर में नहीं मिल सका।
2006 में चुनी गई मिस श्रीलंका
वर्ष 2006 में जैकलीन ने मिस श्रीलंका कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और कई राउंड के बाद उन्हें मिस श्रीलंका चुना गया। यही जैकलीन के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ। इसके बाद जैकलीन ने अपना पूरा ध्यान मॉडलिंग में लगा दिया।
जैकलीन ने फिल्म ‘अलादीन’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
जैकलीन ने बॉलीवुड में फिल्म ‘अलादीन’ से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन सरीखे कलाकार थे, लेकिन जैकलीन को इस फिल्म से पहचान नहीं मिल सकी। जैकलीन को इस फिल्म के लिए ”स्टारडस्ट अवार्ड फॉर बेस्ट एक्साइटिंग फेस” का अवॉर्ड भी मिला।
‘किक’ से हुए फेमस
सलमान खान स्टारर ‘किक’ को हालांकि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली है। लेकिन इसका भी पूरा क्रेडिट सलमान के ही खाते में जाता है। जैकलीन को इस फिल्म को करने से भी कोई खास लाभ होता नहीं दिख रहा है। अब ऐसे में जैकलीन के हिस्से बतौर सोलो एक्ट्रेस कब सफलता मिलती है यह तो भविष्य ही तय करेगा, लेकिन फिलहाल तो जैकलीन को ‘किक’ की सफलता से खुशियां मनाने का पर्याप्त मौका मिल ही गया है।