जामनगर के महाराजा के साथ सिमी ग्रेवाल का रहा था 3 साल अफेयर, एक्ट्रेस ने बताई कुछ पर्सनल बाते

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल : 

सिमी ग्रेवाल एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। कहा जाता था कि वो जितना खूबसूरत पर्दे पर दिखाई देती थी,उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत असल जिन्दगी में लगती थीं। उनकी अदाएं और एलिगेंसी ने हर किसी को उनका कायल कर दिया था। सिमी में जितनी नजाकत थीं, उनके प्यार में उतना ही पागलपन था। सिमी 3 साल तक जामनगर के महाराजा के साथ रिलेशन में रहीं। उनका कहना था कि वो दोनों प्यार में क्रेजी चीज़े किया करते थे।

जामनगर के महाराजा से करती थी प्यार 

सिमी ने ‘मेरा नाम जोकर, कर्ज और चलते-चलते जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। कहते हैं कि 5 साल की उम्र में उन्होंने राजकपूर की फिल्म ‘आवारा’ देखी थी, तभी से उनके अंदर एक्टिंग का कीड़ा जाग उठा था। यही वजह थी इंग्लैंड से पढ़ाई के बावजूद वो बॉलीवुड में अपना नाम कमाने आ गईं। 2013 में फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान दिए एक इंटरव्यू में उन्होने खुलासा किया था कि 17 साल की उम्र में उन्हें अपने पड़ोसी, जामनगर के महाराजा से प्यार हो गया था। 

1970 में रवि मोहन से कर ली थी शादी 

सिमी ने बताया “ये एक पैशिनेट अफेयर था, जो तीन साल तक चला। उन्होंने जानवरों, खेल और खाने की एक अद्भुत दुनिया दिखाई। इस पैशन और कंपेशन में हमने कई क्रेजी चीज़े कीं लेकिन ये जुनूनी हो गया था। जब भी मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो चेहरे पर एक स्माइल आ जाती हैं। मुझे एहसास हुआ कि एक रिश्ते में इंसान क्या क्या कर सकता है” इसके बाद सिमी ने 1970 में रवि मोहन से शादी कर ली। लेकिन नौ साल बाद दोनों अलग हो गए, सिमी का कहना था कि उनकी शादी लॉन्ग डिस्टेंस शादी थी।

सिमी ग्रेवाल ने चैट शो स्टार्ट किया 

वो अब भी उनके परिवार से जुड़ी हुई हैं। बेहद खूबसूरत होने के बावजूद सिमी ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। इसके बाद उन्होंने सिमी ग्रेवाल चैट शो शुरू किया। इस शो में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, रेखा, शाहरुख खान समेत कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी देखकर उन्होंने कंगना की काफी तारीफ की थी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *