बॉलीवुड में अब तक की जैकलिन फर्नांडिस की जर्नी , कर चुकी है इन गानों के साथ केमियो

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ में जैकलिन फर्नांडिस ने माधुरी दीक्षित के ‘एक दो तीन’ सॉग के रीमेक पर कमर लचकाई थी । जैकलिन की अदाओं और म्यूजिक ने गाने में जबरदस्त तड़का लगाया है। जानें जैकलिन ने और किन-किन गानों पर इससे पहले थिरकने पर कर दिया था मजबूर।

1. जुम्मे की रात है

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म किक में जैकलिन उनके अपोजिट थीं। फिल्म में गाना जुम्मे की रात काफी फेमस हुआ था। हर पार्टी की शान बन गया था ये गाना। सलमान के किलर लुक्स और जैकलिन की अदाओं ने गाने में तड़का लगा दिया था। फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म का एक और आइटम नंबर बहुत फेमस हुआ था डेविल जिसमें नरगिस फाखरी को फिल्माया गया था।

2. चिट्टियां कलांइयां वे

साल 2015 में आई फिल्म रॉय में जैकलिन ने रणवीर कपूर और अर्जुन रामपाल के साथ कई धमाकेदार गानों में परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म में सूरज डूबा है और चिट्टियां कलांइयां सॉग्स ने काफी धूम मचा रखी थी उस साल।

3. जुम्मे की रात है

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म किक में जैकलिन उनके अपोजिट थीं। फिल्म में गाना जुम्मे की रात काफी फेमस हुआ था। हर पार्टी की शान बन गया था ये गाना। सलमान के किलर लुक्स और जैकलिन की अदाओं ने गाने में तड़का लगा दिया था। फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म का एक और आइटम नंबर बहुत फेमस हुआ था डेविल जिसमें नरगिस फाखरी को फिल्माया गया था।
बागी 2 में जैकलिन ने ‘एक दो तीन’ गिनने से पहले भी इन गानों पर थिरकने को कर दिया था मजबूर

4. ऊंची है बिल्डिंग

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 में तापसी पन्नू के साथ मिल कर कई गानों पर कमर मटकाने को जैकलिन ने फिर से मजबूर किया था। साल 2017 में आई इस फिल्म में कई हिट गनों ने एक साथ दिलों पर राज किया जैसे की ‘ऊंची है बिल्डिंग’, ‘चलती है क्या 9 से 12’ और ‘तू एक वारी आ तो सही’।

5. धन्नो सॉग

फिल्म हाऊसफुल में कई दिग्गज कलाकार होने के बावजूद भी जैकलिन को फिल्म के आइटम नंबर के लिए चुना गया। फिल्म के सॉग धन्नो पर जैकलिन के लटके झटकों लोगों को खूब पसंद आए। जैकलिन तो सिर्फ आइटम नंबर में ही नजर आईं जब कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता भी थीं।

6. जादू की झप्पी

फिल्म रमैय वस्तावैया में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन स्टार थी पर गाना जादू की झप्पी जैकलिन पर फिल्माया गया। फिल्म में जैकलिन सिर्फ सॉग जादू की झप्पी में ही नजर आईं जो कि एक आइटम नंबर था। गाने में जैकलिन के साथ जाने माने कोरियोग्राफर प्रभु देवा को भी डांस करते फिल्माया गया है। गाने में जैकलिन बिल्कुल देसी लुक में नजर आई हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *