जब इन ससुर बहुओं ने साथ ही स्क्रीन शेयर तो हिट हो गयी फिल्में , देखिये कौनसी है ये ससुर और बहुओं की जोड़िया

बॉलीवुड की दुनिया में साथ काम करते हुए कई बार नए रिश्ते बन जाते हैं। रील और रियल लाइफ के कई ऐसे रिश्ते हैं, जो पर्दे पर नजर आ चुके हैं।

Aishwaya Rai Bachchan Alia Bhatt To Samantha And Neetu Kapoor Bahu Who Romance Sasur On Screen Real Life Bahu Romance Father In Law | कपूर से लेकर बच्चन परिवार की बहूएं फिल्मों

अमूमन शादी के बाद पति पत्नी कई बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है, जब ससुर के साथ बहुओं ने स्क्रीन शेयर की है और उन्हें दर्शकों ने पसंद भी किया है। आइए, आपको ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताए

आपको बता दे की फिल्मी दुनिया में सास और बहू की जोड़ी का साथ आना दर्शकों के लिए कुछ अलग रहा। पर्दे पर इनकी कैमिस्ट्री को पसंद किया गया। इस लिस्ट में कई बड़े सितारों के नाम शामिल हैं।

amitabh bachchan aishwarya rai relationship, क्यों सास की जगह ससुर जी से है बहू की ज्यादा जमती, इसके पीछे छिपी है शादी से पहले की कहानी - why some daughter in laws

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में थे। फिल्म में एक आइटम नम्बर था, जिसे ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था।

 अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में थे. फिल्म में एक आइटम नम्बर था, जिसे ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था. यह गाना था 'कजरारे कजरारे...' इस गाने में ससुर के साथ जब ऐश्वर्या ने ठुमके लगाए तो हर कोई देखता रह गया. यह गाना इतना हिट हुआ कि इसने सफलता का नया रिकॉर्ड बना लिया. इसके के अलावा एक फिल्म में अमिताभ ने ऐश्वया के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी.

यह गाना था ‘कजरारे कजरारे…’ इस गाने में ससुर के साथ जब ऐश्वर्या ने ठुमके लगाए तो हर कोई देखता रह गया। यह गाना इतना हिट हुआ कि इसने सफलता का नया रिकॉर्ड बना लिया। इसके के अलावा एक फिल्म में अमिताभ ने ऐश्वया के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी।

 नीतू कपूर और शशि कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. बाद में नीतू को शशि के भतीजे ऋषि कपूर से प्यार हुआ और उन्होंने उनसे शादी कर ली.

नीतू कपूर और शशि कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। बाद में नीतू को शशि के भतीजे ऋषि कपूर से प्यार हुआ और उन्होंने उनसे शादी कर ली।

 फिल्म 'कपूर एंड संस' में आलिया भट्ट ने अपने ससुर ऋषि कपूर के साथ काम किया था. हालांकि तब उनकी रणबीर कपूर से शादी नहीं हुई थी लेकिन तब वे रणबीर के साथ रिलेशनशिप में थीं.

फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में आलिया भट्ट ने अपने ससुर ऋषि कपूर के साथ काम किया था। हालांकि तब उनकी रणबीर कपूर से शादी नहीं हुई थी लेकिन तब वे रणबीर के साथ रिलेशनशिप में थीं।

 साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अपनी बहू समांथा रुथ प्रभु के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं. समांथा ने उनके बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अपनी बहू समांथा रुथ प्रभु के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं। समांथा ने उनके बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *