संजीव कुमार ठुकराया देने के बाद के ताउम्र शादी नहीं की इस अभिनेत्री ने , जाने इस लव ट्रैंगल के पीछे की पूरी कहानी
70-80’s की अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित :
बात आज वेटरन एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की, जिनकी लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जी हां, सुलक्षणा 70-80 के दशक की बड़ी एक्ट्रेस हुआ करती थीं। सुलक्षणा ने अपने समय के लगभग सभी स्टार्स के साथ काम किया है जिनमें जितेन्द्र , विनोद खन्ना, राजेश खन्ना , शशि कपूर, शत्रुघन सिन्हा और संजीव कुमार जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। सुलक्षणा पंडित ने साल 1975 में आई फिल्म ‘उलझन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुलक्षणा के अपोजिट एक्टर संजीव कुमार ही थे। आज हम आपको सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार के बारे में ही बताएंगे।
संजीव कुमार करते थे किसी ओर प्यार
खबरों की मानें तो अपने समय के दिग्गज स्टार संजीव कुमार एक्ट्रेस हेमा मालिन को बहुत पसंद करते थे। यहां तक कि वे हेमा से शादी भी करना चाहते थे, कहते हैं कि संजीव ने अपने दिल की बात हेमा को भी बताई लेकिन उन्होंने एक्टर के प्रपोजल को ठुकरा दिया था। खबरों की मानें तो इसका नतीजा यह हुआ कि संजीव कुमार ने फिर ताउम्र शादी नहीं की और वे कुंवारे ही रहे।
संजीव कुमार ने ठुकराया प्यार तो ताउम्र कुवारी रही एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजीव कुमार, हेमा से प्यार करते थे और सुलक्षणा पंडित संजीव को चाहती थीं। कहते हैं कि सुलक्षणा ने अपने दिल की बात संजीव को भी बताई थी, वे चाहती थीं कि उनकी और संजीव कुमार की शादी हो जाए। हालांकि, हेमा के गम में बैठे संजीव ने सुलक्षणा से शादी करने से मना कर दिया। इसका नतीजा यह निकला कि सुलक्षणा पंडित ने भी ताउम्र शादी नहीं की ।