क्या हुआ जब रणबीर ने किया 3 हीरोइन से फ़्लर्ट , एक दीवाना जब हो गया तीन हसीनाओं के पीछे पागल

बचना ऐ हसीनो, 15 अगस्त 2008 को जारी एक बॉलीवुड फ़िल्म है। इसके कलाकार हैं रणबीर कपूरबिपाशा बसुमिनीषा लांबा और दीपिका पादुकोण. इस फ़िल्म को निर्देशित किया था सिद्धार्थ आनंद ने, जिनकी पिछली फ़िल्मों में शामिल हैं सलाम नमस्ते (2005) और ता रा रम पम (2007).

यश राज बॅनर की एक और फिल्म ‘बचना ए हसीनो’ युवा वर्ग के लुभाने का बढ़िया प्रयास था |

फिल्म ‘सावरिया’ से अभिनेता रणबीर कपूर कुछ ख़ास कमाल नही पाए, लेकिन फिर भी उन्होने दर्शको से काफ़ी सराहना बटोरी थी अपने खूबसूरत अभिनय के लिए| और यह कहना ग़लत नही होगा होगा के अपनी दूसरी फिल्म ‘बचना आए हसीनो’ से रणबीर कपूर युवा वर्ग के दिलो-दिमाग़ पर छा गए |

रणबीर को देख कर उनके पिता अभिनेता ऋषि कपूर की याद आ जाती है जिन्होने खुद अपने फिल्मी सफ़र में बेहतरीन प्रेम कहानियो में काम करके नाम कमाया था| रणबीर कपूर में अपार अभिनय कौशल है और इस फिल्म के बाद हर बॉलीवुड निर्देशक की पहली पसंद बन गए | तीनो अभिनेत्रियो का अपना ही खूब अंदाज़ है| जहा मिनिशा का अभिनय काफ़ी सरल है, बिपाशा अपने बोल्ड लुक्स में लुभाती है है और वही दीपिका अपनी हर अदा में पर्दे पर दर्शको को मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नही छोड़ती|

अमृता राव को यश राज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर की इन हाउस एक्ट्रेस बनने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने फिल्मों में किसिंग और बोल्ड सीन होने की वजह से मना कर दिया था।

Bipasha Basu - Celebrity Style in Bachna Ae Haseeno Bachna Ae Haseeno, 2008 from Bachna Ae Haseeno. | CharmboardBachna Ae Haseeno - Rotten TomatoesBachna Ae Haseeno Wallpapers

विशाल-शेखर का संगीत फिल्म का मजबूत पक्ष है ख़ासकर ‘खुदा जाने’ और ‘बचना आए हसीनो’ गीत  बहुत  पसंद किये गए 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *