राकेश रोशन की इस सुपरहिट फिल्म से की थी रेखा ने वापसी , जिसमें कबीर बेदी ने निभाया था नेगेटिव रोल
फिल्म ‘खून भरी मांग’ :
एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘खून भरी मांग’ 12 अगस्त 1988 को रिलीज हुई थी। दिग्गज एक्ट्रेस रेख के अलावा इस फिल्म में राकेश रोशन ,कबीर बेदी ,सोनू वालिया, शत्रुघ्न सिन्हा, टॉम अल्टर, ए के हंगल, कादर खान जैसे दिग्गज कलाकार थे। महिला प्रधान इस फिल्म से जहां रेखा ने जबरदस्त वापसी की थी वहीं कबीर बेदी के करियर की शानदार हिट फिल्मों में शामिल हुई थी। हालांकि जब राकेश ने कबीर को इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था तो कबीर बेदी चौंक गए थे।
राकेश रोशन का ऑफर सुनकर कबीर बेदी ने क्यों दिया अजीब सा रिएक्शन
कहते हैं कि कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो इतिहास रच डालते हैं, कुछ ऐसा ही हुआ था फिल्म ‘खून भरी मांग’के साथ। राकेश रोशन ने जब इस फिल्म को बनाने का फैसला किया था तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फिल्म के हीरो को लेकर थी। क्योंकि फिल्म की कहानी ऐसी थी कि कोई भी हीरो अपनी बनी बनाई इमेज के साथ खिलवाड़ करने का रिस्क नहीं लेता। ऐसे में राकेश को याद आए कबीर बेदी। उन्होंने उन्हें इस फिल्म का ऑफर दिया तो कबीर का रिएक्शन बड़ा ही मजेदार था।
कबीर बेदी को ही क्यों चुनना राकेश रोशन ने
कबीर बेदी ने फिल्म के 31वें साल पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बात बताई थी। कबीर ने लिखा था कि ‘मेरी और रेखा स्टारर फिल्म ‘खून भरी मांग’ को राकेश रोशन ने निर्देशित किया था। जब राकेश रोशन ने मुझे फिल्म के लिए कॉल किया था तो उस समय मैं टॉम सेलेक के साथ ‘मैग्नम पी आई’ की हवाई में शूटिंग कर रहा था। मैंने पूछा, मैं क्यों ? क्या बॉलीवुड हड़ताल पर है ? इस पर राकेश ने कहा ‘फिल्म में हीरो विलेन बन जाता है, कोई हीरो ये मानेगा नहीं। यह मेरी सबसे बड़ी हिट रही ’
फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी
80 के दशक में बनी इस फिल्म में रेखा ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शानदार अदायगी से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। फिल्म में रेखा ने सीधी सादी महिला से लेकर अल्ट्रा मॉडर्न महिला दोनों का रोल प्ले किया था। प्यार और विश्वासघात की कहानी पर बनी ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी।
फिल्म का ये गाना हुआ था सुपरहिट
‘खून भरी मांग’ में संगीत राकेश के भाई राजेश रोशन ने दिया था। इस फिल्म का हिट गाना ‘हंसते-हंसते कट जाए रास्ते’ आज भी लोगों के सफर को आसान बना देता है।