जानिए ‘मेला’ फिल्म के 20 साल पूरा होने के बाद , आज क्या करती है इस फिल्म की ‘रूपा’ और ‘गुजर’ ?
साल 2000 में आई आमिर खान, ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘मेला’ को रिलीज हुए करीब 20 साल हो गए हैं। इस फिल्म में आमिर के भाई फैजल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। इसक फिल्म के विलेन का किरदार आज भी लोगों के दिमाग में बैठा हुआ है। फिल्म में गुज्जर सिंह नाम के इस विलेन ने पूरे गांव में दहशत फैला रखी थी। आइए 20 साल बाद आपको बताते हैं कहां है और क्या कर रही है इस फिल्म की स्टारकास्ट। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी है जिन्होंने इतिहास रचा है |इन फिल्मों की कहानी और फिल्म के केदार भी लोगों के जेहन में आज भी बसे हुए हैं और इन्हीं फिल्मों में से एक है साल 2000 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मेला जो की बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी इस फिल्म की कहानी और सभी किरदार लोगों को बेहद पसंद आए थे| फिल्म मेला में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, और ट्विंकल खन्ना मुख्य किरदार में नजर आए थे इसके अलावा मेला फिल्म में आमिर खान के भाई फैजल खान भी नजर आए थे |
आमिर खान: सबसे पहले तो बात करेंगे इस फिल्म के मुख्य किरदार आमिर खान की जिन्होने फिल्म में किशन प्यारे का किरदार निभाया था।वहीं आपको यह भी बता दें कि ये इस फिल्म में रूपा यानी ट्विंकल खन्ना से प्यार करते हैं। वैसे फिल्हाल आमिर इस साल लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। यह ऑस्कर विजेता फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है।
ट्विंकल खन्ना: इस फिल्म के फ्लॉप होते ही ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी कर ली इस फिल्म में ट्विंकल ने रूपा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। पर इसके बाद ही ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है लेकिन आज वो एक बेहद ही बेहतरीन राइटर के रूप में उभरकर सामने आई हैं। ट्विंकल मिसेज फनी बोन्स के नाम से लिखती हैं। अखबारों में व्यंगात्मक लेखों के अलावा वो किताबें भी लिख रही हैं।
फैजल खान: अब बात करते हैं इस फिल्म में आमिर के भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर फैजल की। इन दोनों ने एक साथ ‘मेला’ फिल्म की थी। इस फिल्म में फैजल ने शंकर का किरदार निभाया था। अब फैजल का लुक काफी बदल चुका है। फैजल एक्टिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। यहां तक कि सिनेमाजगत से दूर वह गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं।
टीनू वर्मा: अब बात करते हैं इस फिल्म के सबसे खुंखार विलेन की जिसका नाम इस फिल्म में गुज्जर सिंह था। इस विलेन ने पूरे गांव में दहशत फैला रखी थी। इस डाकू का असली नाम टीनू वर्मा है। टीनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में आई सुपरहिट फिल्म आंखें से की थी। इसके बाद टीनू एक्टिंग से गायब हो गए। टीनू का नाम 2013 में तब फिर उछला जब उन पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने भाई पर धारदार तलवार से हमला किया।
अयूब खान : इस फिल्म में रूपा के भाई का किरदार निभाने वाले अयूब खान कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं.