फिल्म ‘हीरो’ के लिए सुभाष घई की पहली पसंद थे संजय दत्त , उनकी इस हरकत की वजह से नहीं लिया फिल्म में
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त :
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लगभग चार दशकों से अभिनय की दुनिया में हैं। और साथ ही संजय दत्त अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी मशहूर हैं। संजय दत्त के लुक को उनके काफी फैंस कॉपी करते हैं। अभिनय के मामले में भी संजय दत्त का कोई तोड़ नहीं है। जिस भी किरदार को वो पर्दे पर निभाते हैं उसे जिंदा कर देते हैं। संजय दत्त की बायोपिक संजू में दिखाया था कि संजय दत्त काफी ज्यादा हाई लेवल का ड्रग्स भी लेते थे। अपनी ड्रग्स की लत के कारण संजय दत्त को सेहत के साथ-साथ अपने करियर में भी काफी नुकसान हुआ है।
सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म हीरो में मुख्य भूमिका निभाई थी जैकी श्रॉफ ने
सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म हीरो 1983 की भारतीय हिंदी रोमांटिक एक्शन फिल्म है। जैकी श्रॉफ, जिन्हें “जैकी” के रूप में भी जाना जाता है, ने मुख्य भूमिका निभाई और इस फिल्म के माध्यम से स्टारडम हासिल किया। अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री, जिन्हें 1981 में मिस इंडिया का ताज पहनाया गया था और इस फिल्म के माध्यम से मुख्य महिला की भूमिका निभाई थी। फिल्म सुपरहिट थी।
ड्रग की लत की वजह से संजय दत्त को फिल्म से निकल दिया
ये सुपरहिट फिल्म जैकी श्रॉफ से पहले संजय दत्त को ऑफर की गयी थी। सुभाष को संजय दत्त की फिल्म ‘रॉकी’ में एक्टिंग काफी पसंद आयी थी, जिसके बाद सुभाष घई ने संजय दत्त को दो फिल्म के लिए साइन कर दिया था। ये दो फिल्म विधवा और हीरो थी। हालांकि, उस समय संजय दत्त की ड्रग की लत की वजह से सेट पर दिग्गज कलाकारों शम्मी कपूर और दिलीप कुमार को काफी समय इंतजार करना पड़ता था और क्योंकि संजय अक्सर सेट पर लेट आते और कभी कभी शूटिंग भी कैंसिल करनी पड़ती थी। जैसे तैसे सुभास घई ने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘विधाता’ को खत्म किया और संजय दत्त के इस बर्ताव को देखते हुए उन्होंने ‘हीरो’ से अभिनेता को बाहर कर दिया था।