जाने शाहरुख खान के डेब्यू सीरियल ‘फौजी’ से जुड़े दिलचस्प किस्से , डायरेक्टर ने कहीं थी ये बड़ी बात
शाहरुख खान ने डेब्यू किया था ‘फौजी’ सीरियल के साथ :
शाहरुख खान को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने वाले डायरेक्टर कर्नल राज कपूर थे। शाहरुख ने छोटे पर्दे पर सीरियल ‘फौजी’ से कदम रखा था। इस सीरियल का निर्देशन कर्नल राज कपूर ने ही किया था।
शाहरुख खान को एक बड़ा ब्रेक देने में उनका मुख्य योगदान रहा। हालांकि वह इस बात को कभी भी नहीं स्वीकारना चाहते थे कि उन्होंने शाहरुख खान को बनाया। वह हमेशा यही कहते थे कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें बनाया है।
उन्होंने समर खान की किताब “SRK – 25 Years of a Life” में अपनी बात रखी थी और शाहरुख़ खान के बारे में कई बातें बताई थीं। उन्होंने लिखा, ‘शाहरुख के माता-पिता ने उन्हें बनाया, मैंने कुछ नहीं किया। मैंने उन्हें सुपरस्टार नहीं बनाया। मैंने बस एक नौकरी के लिए सही आदमी को चुना। उनके जीवन में इससे पहले या उसके बाद जो हुआ, उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है ‘