फिल्म ‘नगीना’ के लिए ऋषि कपूर से ज्यादा फीस ली थी श्रीदेवी ने , होठों की प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद बदल गया था पूरा लुक
बॉलीवुड की दिंवगत अदाकारा श्रीदेवी :
दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच न हों लेकिन अपने फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। बॉलीवुड की अदाकारा श्रीदेवी अपने अभिनय के लिए तो जानी ही जाती थीं, लेकिन उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने थे। आज भी जब उनकी कोई फिल्म टेलीविजन पर आती हैं तो लोगों के जेहन में सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। 13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं। 24 फरवरी साल 2018 को श्रीदेवी के आकस्मिक निधन ने सभी को हिलाकर रखा दिया था। उन्होंने हिंदी सिनेमा को तकरीबन 300 दी है तो चलिए आज जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें।
फिल्म नगीना के लिए ऋषि कपूर से ज्यादा फीस ली थी श्रीदेवी ने
हिंदी सिनेमा में भी हमेशा से पुरुषों का बोलबाला रहा है। 80 के दशक में तो फिल्में बॉलीवुड अभिनेताओं के दम पर ही चलती थीं लेकिन उस समय श्रीदेवी ने अपने अभिनय से धाक जमा दी थी। श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिनकी फिल्में देखने दर्शक सिनेमाघरों में दौड़ पड़ते थे। एक्ट्रेस ने अपने अभिनय के दम पर पहली महिला सुपरस्टार का खिताब भी अपने नाम किया था, यही वजह थी कि उस दौर में भी श्रीदेवी एक अभिनेता से अधिक फीस लेती थीं। जानकारी के मुताबिक, नगीना फिल्म के लिए उन्होने ऋषि कपूर से अधिक फीस ली थी।
साउथ फिल्मों से की थी शुरुआत
अभिनेत्री श्रीदेवी ने साउथ फिल्मों से अपनी शुरुआत की थी और वह की फिल्मों में भी खूब ख्याति प्राप्त की। एक्ट्रेस को दक्षिण सिनेमा में एक बड़ी अभिनेत्री के रूप में जाना जाता था। श्रीदेवी ने 16 वयथीनिलए, मंदरु मुदिचु, सिगप्पू रोजकाल, कल्याणरमन, जोनी, मीनदुम कोकिला जैसी फ़िल्मों में दमदार अभिनय से अपना अलग मुकाम हासिल किया था।
होठों की प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी एक्ट्रेस ने
श्रीदेवी जब भी बड़े पर्दे पर आती थीं तो प्रशंसक उनकी खूबसूरती देख अपना दिल थाम लेते थे। कुछ सालो बाद सुनने में आया था की उन्होंने अपने होठों की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। हालांकि फैंस को उनका ये नया लुक खास पसंद नहीं आया था।
फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कई सालो बाद परदे पर की थी वापसी
श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा में एक कमर्शियल हिरोइन के रूप में जाना जाता था, उन्होंने अपने करियर में नागिन से लेकर चालबाज, चांदीनी, सीता-गीता, जुदाई, खुदा गवाह, नगीना, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी कई शानदार फिल्मों में दमदार अभिनय किया। अभिनेत्री फिल्मीं पर्दे से दूर हो गई थीं हालांकि 15 साल के लंबे समय के बाद साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से शानदार वापसी की। इसके बाद साल 2018 में फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी ने सौतेली मां का सकारात्मक किरदार निभाया था। ये फिल्म लोगों को दर्शकों को खूब पसंद आई।