मिथुन चक्रवर्ती के इन बंगलो की सुरक्षा करती है 76 कुत्तों की की फौज, घर में कुत्तो के लिए अलग से है गेम जोन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती : 

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सबसे रईस सितारों में से एक हैं । फिलहाल वो लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं । उनकी आखिरी फिल्म ‘हवाईजादा’ थी जो साल 2015 में रिलीज हुई थी । फिल्में ना करने के बावजूद मिथुन दा का सालाना टर्नओवर करीब 240 करोड़ रुपए रहता है । मिथुन के मोनार्क ग्रुप के नाम से कई होटल चलते हैं।

मिथुन दा के मुंबई में दो बंगले हैं और एक बांद्रा में और दूसरा मड आईलैंड में 

इस घर की सुरक्षा के लिए मिथुन दा ने 38 कुत्ते पाल रखे हैं । मिथुन दा को जानवरों से बहुत प्यार है । मिथुन ने कुत्तों की देखभाल करने वाली संस्था केनल क्लब ऑफ इंडिया को भी ज्वॉयन किया है । कुत्तों के अलावा मिथुन के घर में कई सारी यूनिक चिडि़यों का कलेक्शन है ।

इन जानवरों को एसी रूम में रखा जाता है । यहां उनके खेलने के लिए कई सारे गेम्स होते हैं । मिथुन की इन चार पैर वाली फौज को दिन में बांधकर रखा जाता है और रात में खोल दिया जाता है ।

मिथुन का घर मुंबई के सबसे सुरक्षित घरों में से एक माना जाता है । मुंबई के अलावा मिथुन के ऊटी वाले घर में करीब 76 कुत्तों का डेरा है । बता दें कि इन दिनों मिथुन अपने बेटे मिमोह की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *