किशोर कुमार ने BR चोपड़ा से शर्त के बदले में शर्त रखकर करवाया धोती में डांस , जाने पूरा किस्सा

किशोर कुमार और बलराम राज चोपड़ा : 

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे निर्देशक और निर्माता हैं। जिनकी फ़िल्में इतिहास की सुनहरी किताब में दर्ज है। उनमें से एक नाम निर्देशक बलराम राज चोपड़ा का भी है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। जिसमे ‘साधना’, ‘क़ानून’ और ‘गुमराह’ जैसी कई फ़िल्में हैं। लेकिन फ़ैन्स और मीडिया ये भी जानती हैं कि, हिंदी सिनेमा में छोटी मोती नोक-झोंक काफ़ी सालों से चलती आ रही है। ऐसा ही कुछ बीआर चोपड़ा के साथ हुआ था। जब उन्हें हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार की एक शर्त माननी पड़ी थी। आज हम आपको किशोर कुमार और बीआर चोपड़ा की दिलचस्प क़िस्से के बारे में बताएंगे।

ये शर्त राखी थी बीआर ने 

किशोर कुमार हिंदी सिनेमा के ऐसे महान गायक थे, जिन्हें म्यूज़िक इंडस्ट्री में आज भी याद किया जाता है। उनकी गानें का स्टाइल बहुत ही मस्ती भरा हुआ करता था। किशोर कुमार के करियर का सफ़र आसान नहीं था। ऐसे में किशोर कुमार भटकते- भटकते बी आर चोपड़ा के पास जा पहुंचे, उनसे काम मांगने के लिए। लेकिन कहते हैं ना, कुछ चीज़ें शर्तों के साथ आती हैं। ऐसा ही कुछ किशोर कुमार के साथ भी हुआ था। बीआर ने काम देने के बदले एक शर्तें रखी थी। जिसे मानने से किशोर ने सख़्त इनकार कर दिया था। उन्होंने बी आर को जवाब दिया ,”जब मेरा वक़्त आएगा और आपको मेरी ज़रूरत पड़ेगी, तब मैं भी शर्त मनवाकर ही आपका काम करूंगा,,

बदले में किशोर कुमार ने ये शर्त रखी, बीआर के सामने 

जब किशोर की ज़िंदगी पटरी पर आने लगी और वो हिंदी सिनेमा में पॉपुलर होने लगे। तब बीआर को अपनी फ़िल्म के लिए किशोर से गाना गवाना चाहते थे। तब  किशोर कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया, और बीआर उनके पास पहुंचे तो उन्होंने झट से बीआर के सामने अपनी शर्त रख दी। अब किशोर कुमार का मिजाज़ थोड़ी शरारती था।

इस तरह अपने शर्त मनवाई किशोर कुमार ने 

उन्होंने बी.आर से कहा, “मैं एक ही शर्त पर गाना गाऊंगा। अगर आप धोती पहनकर, पान खाते हुए नाच कर दिखाएंगे, मैं तब ही मानूंगा” । बी.आर इस बात से नाख़ुश थे। इसलिए उन्होंने किशोर के बड़े भाई अशोक से कहा किशोर को समझाने के लिए। लेकिन किशोर अपनी बात पर अड़े रहे। जिसके बाद बी.आर को उनकी बात माननी ही पड़ी और धोती में डांस करना पड़ा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *