जाने 90s में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री करिश्मा कपूर का फ़िल्मी सफर , 17 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर :
अभिनेत्री करिश्मा कपूर का नाम 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेस में शुमार था l करिश्मा कपूर के नाम का सिक्का पूरी फिल्मी दुनिया में चलता था l वह कपूर खानदान की बेटी तो जरूर हैं लेकिन उन्होंने फिल्मी जगत में अपनी पहचान खुद के दम पर बनाई है l करिश्मा कपूर सिर्फ एक्टिंग बल्कि डांसिंग में भी किसी से कम नहीं हैं l
फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था एक्ट्रेस ने
करिश्मा कपूर का जन्म बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान में 25 जून, 1974 को हुआ था l ये बात शायद उनके फैंस भी ना जानते हों कि करिश्मा कपूर को ‘लोलो’ के नाम से भी जाना जाता है, जो उनकी नानी गिना लोलोब्रिगाडा के नाम से लिया गया है l करिश्मा कपूर का बॉलीवुड डेब्यू बॉबी देओल के साथ होने वाला था l लेकिन इस फिल्म को शुरू होने में बहुत समय था जिसकी वजह से करिश्मा कपूर ने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था l
बिजनेसमैन संजय कपूर से की थी शादी
करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से 29 सितंबर 2003 को शादी रचा ली l शादी के बाद दोनों दो बच्चे समायरा और कियान के माता-पिता बने। हालांकि, करिश्मा की शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। दोनों ने शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया l
ये सुपरहिट फिल्मे दी बॉलीवुड को
बता दें कि अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई शानदार और हिट फिल्में दीं l यही कारण है कि वह आज भी फैंस के दिलों में हैं l करिश्मा कपूर एक बेहतरीन सुपरस्टार है, जिनके गाने और डांस फैंस को दीवाना बना देते है, उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘अनाड़ी’, ‘कुली नंबर 1’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘फिजा’, ‘जुबैदा’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं l वह अगली बार सीरीज ‘ब्राउन’ में नजर आएंगी, जिसकी वह इन दिनों शूटिंग कर रही हैं l