फिल्म ‘युवा’ में विलेन का किरदार निभाया था अभिषेक बच्चन ने , जाने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘युवा’ :
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘युवा’ एक सुपरहिट फिल्म थी । जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का क्लाइमैक्स सीन कोलकाता में शूट हुआ था। अभिषेक बच्चन फिल्म से जुडी तस्वीरें कई बार शर करते रहते है । तो चलिए आज हम आपको फिल्म ‘युवा’ से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्से बताएँगे ।
अभिषके बच्चन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म के सीन को याद किया । उन्होंने लिखा, यह फोटो कोलकाता में युवा के सेट पर ली गई थी। हम लोग क्लाइमैक्स शूट करने जा रहे थे। एक यादगार शूट था ”
फिल्म में अभिषेक बच्चन के विलेन के किरदार में आये थे नज़र
आपको बता दें कि फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन होते हैं और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी उनकी पत्नी का किरदार निभाती हैं। इसका म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया था। अजय देवगन एक एक्टिविस्ट का किरदार निभाते हैं, जो स्टुडेंट्स को पॉलिटिक्स में आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
अजय देवगन ने स्टूडेंट्स को पॉलिटिक्स ने आने के लिए किया था प्रोत्साहित