जाने अचानक कहा गायब हो गए ‘प्यार का पंचनामा’ का ‘चौधरी’ , क्या एक्टर ने छोड़ दी है इंडस्ट्री?

फ़िल्म ‘प्यार का पंचनामा’ का ‘चौधरी’ उर्फ़ Raayo S Bakhirta : 

साल 2011 में फ़िल्म आई ‘प्यार का पंचनामा’। तीन लड़कों की दोस्ती और उनकी गर्लफ़्रेंड्स पर बेस्ड ये मूवी कल्ट बन गई। ज़बरदस्त कॉमेडी थी। हालांकि, फ़िल्म में जिस तरह लड़कियों को दिखाया गया था, वो बात बहुत से लोगों को अखरी भी थी। आज हम फ़िल्म के एक अहम क़िरदार ‘चौधरी’ की बात करेंगे । यक़ीनन याद होगा. रज्जो, लिक्विड और चौधरी की दोस्ती को देख कर न जाने कितने लड़कों की तिकड़ी ने एकसाथ फ़्लैट शेयर किया होगा। अब रज्जो का क़िरदार  निभाने वाले कार्तिक आर्यन तो बॉलीवुड के बड़े स्टार बन गए हैं। लिक्विड यानी कि दिव्येन्दु शर्मा भी मिर्जापुर से सबको रौंद डाले हैं। 

दर्शकों की निगाह से दूर, मगर फ़िल्मों से नहीं

बता दें, फ़िल्म में विक्रांत चौधरी का रोल निभाने वाले इस एक्टर का नाम Raayo S Bakhirta है। प्यार का पंचनामा के बाद ये एक्टर दर्शकों की निगाह से भले ही दूर हो गया, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी या फ़िल्में नहीं कीं। हां, वो कार्तिक और दिव्येन्दु की तरह पॉपुलर नहीं हुए। वजह यही थी कि उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई ।

प्यार का पंचनामा के इन फिल्मो में आये है नज़र 

Raayo ‘प्यार के पंचनामा’ के अलावा भी कई फ़िल्में कर चुके हैं। इनमें अनीश खन्ना निर्देशित ”इश्क एक्चुअली, श्रवणकुमार तिवारी निर्देशित ‘706’ और शांतनु अनंत तांबे की फ़िल्म ‘Unknown Caller’ शामिल है। ये सभी फ़िल्में प्यार का पंचनामा के बाद रिलीज़ हुई थीं।

कार्तिक और दिव्येन्दु जितनी सफलता नहीं मिली 

Raayo फ़िल्म इंडस्ट्री में कार्तिक और दिव्येन्दु की तरह सफ़ल नहीं हो पाए, मगर उन्हें इसका मलाल नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि हर एक्टर अपने आप में अलग होता है, आप तुलना नहीं कर सकते। साथ ही, बहुत से लोगों को ‘ना’ बोलने की वजह से उन्हें ज़्यादा काम नहीं मिल पाया । ”पहले मुझे इंडस्ट्री के तौर-तरीकों की समझ नहीं थी, इसलिए मैंने बहुत से महत्वपूर्ण लोगों को न बोल दिया। आप ज़िंदगी भर सीखते हैं। मेरे पास जो आया मैंने उसे ही चूज़ किया। मैं जज नहीं कर सकता, हर तरह के कंटेंट के लिए यहां ऑडियंस है” 

बता दें, Raayo की अगली फ़िल्म DNA Mein Gandhiji जल्द रिलीज़ हो सकती है। इसमें उनके साथ संजय मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे बड़े एक्टर्स नज़र आएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *