ऐसी 4 फिल्में जिन्होंने भिगा दीं दर्शकों की पलकें और पूरे 3 घंटे पलक ना झपकने को कर दिया मजबूर , देखे कौनसी है ये फिल्में

बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर कुछ दिन सुर्खियां बटोरती हैं और विदा ले लेती हैं. इसके बाद टीवी और ओटीटी पर इन फिल्मों को ज्यादा भाव नहीं मिलता। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो भले ही थियेटर्स में अच्छी कमाई ना कर पाएं, लेकिन इनकी कहानियां और कॉन्सेप्ट आपका दिल जीत लेती हैं।

आपको बता दे की सिनेमाघरों के अलावा ये फिल्में टीवी और ओटीटी पर खूब पसंद की जाती हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो क्लस्ट्रोफोबिया के टॉपिक को एड्रेस करती हैं, इतना ही नहीं इन फिल्मों की कहानी भी इतनी कसी है कि आप पूरी फिल्म के बीच में पलक नहीं झपका पाएंगे। आइये जानते हैं

Ugly (film) - Wikipedia

1अगली (UGLY): डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म अगली साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी आपके आंखों में कई बार आंसू लेती है। सफलता के लकीर पर पहुंचने का संघर्ष और फेल रिश्तों की हकीकत बयां करती इस कहानी में अंजाम एक मासूम बच्ची को भुगतना पड़ता है। बता दे की जिंदगी में असफल रहे एक एक्टर और उसके फेल रिश्ते, लालच में फंसे दोस्त और दूसरे की पत्नी को भोगने का सपना लिए इस कहानी के किरदार आपको भावुक कर देंगे। शायद ही कोई दर्शक होगा जो इस फिल्म को देखकर अपने आंसू रोक पाए।

movie review of rajkumar rao film trapped | फिल्म रिव्यू: बंद कमरे में कैद जिंदगी की कहानी है 'ट्रैप्ड' - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi

2-ट्रेप्ड (Trapped): राजकुमार राव स्टारर फिल्म ट्रेप्ड साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अपने घर से दूर शहर में रह रहे एक लड़के की कहानी है। जो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की स्वतंत्रता के चक्कर में एक अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में घर किराए से लेता है। एक दिन राजकुमार राव गलती से घर में ही कैद हो जाते हैं। पूरी बिल्डिंग खाली और दूर-दूर तक लोगों का नामो-निशान नहीं इस फिल्म राजकुमार पीने के पानी से लेकर खाने की स्ट्रगल करते हैं। बता दे की आखिर में अपनी सांसे और जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद में राजकुमार राव सफल होते हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है और पूरे 3 घंटे तक आपको बांधे रखती है। डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी की इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.5 रेटिंग भी मिली है।

 

3-कौन (kaun): डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाईं हैं। लीक से हटकर काम करने के लिए जाने वाले रामगोपाल वर्मा ने 1999 में कौन नाम की फिल्म बनाई थी। इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है और आपको भावनाओं को झकझोर जाती है. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर ने लीड किरदार निभाया है। बता दे की उर्मिला का किरदार सीरियल किलर्स की खबर सुनती हैं और काफी डर जाती हैं। थोड़ी ही देर में उर्मिला के दरवाजे पर दस्तक सुनाई देने लगती है। इस कहानी में भी आप कई बार भावुक हो जाएंगे।

Pihu Movie Review: Pihu Myra Vishwakarma Will Steal The Heart Through Your Mouth!

4-पीहू (Pihu): पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू 2016 में बनी थी। फिल्म को कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया था। फिल्म एक बच्ची की कहानी है. जिसकी मां की घर में मौत हो जाती और पिता कॉन्फ्रेंस के लिए बाहर गए रहते हैं। बता दे की  इसके बाद इस कहानी में कई ऐसे मोड़ आते हैं जहां आपकी सांसें धक से होटों पर तेज हो जाती हैं। इस फिल्म की कहानी में पूरे समय आप पलक नहीं झपका पाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *