अदनान सामी : भारतीय नागरिकता और पद्मश्री मिलने पर पाकिस्तान के रिएक्शन को लेकर कई खुलासे किये

मशहूर सिंगर ‘अदनान सामी’ ने लंबे समय बाद फिर से वापसी की है। उनका नया गाना ‘तू याद आया’ रिलीज हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। इस बीच उन्होंने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। अदनान ने अपनी भारतीय नागरिकता और पाकिस्तान को लेकर पूछे गए कई सवालों के दिलचस्प जवाब भी दिए।

बता दें कि अदनान सामी ने बॉलीवुड को कई हिट गानें दिए हैं। इनमें ‘तेरा चेहरा जब नज़र आए’, ‘दिल कह रहा है’, ‘लिफ्ट करा दे’ और ‘कभी तो नज़र मिलाओ’ जैसे गानें शामिल हैं।

अदनान सामी से जब पूछा गया कि उन्होंने भारत की ही नागरिकता क्यों ली? तो उन्होंने कहा, ”मैं पिछले 20 साल से भारत में ही रह रहा हूं। मैं भारतीय आर्टिस्ट के तौर पर ही बाहर शोज करने जाता हूं। मैं इमोशनल आदमी हूं। भारत से मुझे बहुत प्यार मिला है। यहां हर मजहब को इज्जत दी जाती है। इसी वजह से मैंने यहां की नागरिकता ली”। 

अदनान सामी ने पद्म श्री विवाद पर कहा, किसी की नापसंदगी से दिक्कत नहीं

सिंगर से जब पूछा गया कि क्या भारतीय नागरिकता और पद्मश्री मिलने के बाद पाकिस्तान की तरफ से क्या रिएक्शन मिला? इस पर अदनान ने कहा, ”दुर्भाग्यवश वो इस आदत से मजबूर हैं। उनकी ट्रोलिंग चलती रहती है। कभी-कभी हम उसके जवाब भी दे देते हैं। कुछ चंद लोग खुद अपनी परेशानियों से दुखी हैं। इसी वजह से मैं उनको माफ कर देता हूं ”

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *