इस फिल्म ने बदल दी थी एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की इमेज, यश चोपड़ा ने लिया था बड़ा रिस्क

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कभी कभी’ :

अमिताभ बच्चन  ने जब फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तो उनकी इमेज एक्शन हीरो की बन गई थी। लेकिन 1976 में यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘कभी कभी’ में बिग बी को कास्ट किया। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट तो हुई ही साथ ही अमिताभ की  एक्शन हीरो इमेज भी बदल गई। इस फिल्म के गाने दिल को छू लेने वाले थे। अमिताभ ने इस फिल्म में गजब की एक्टिंग की और उनकी इमेज रोमांटिक हीरो में तब्दील हो गई. च

‘कभी कभी’ अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की वह फिल्म है जब दर्शकों ने उनका बदला-बदला अंदाज देखा। ये फिल्म अमिताभ के करियर में मील का पत्थर साबित हुई इस फिल्म में ‘राखी , शशि कपूर , ऋषि कपूर , वहीदा रहमान, नीतू सिंह जैसे भारी भरकम कलाकारों की फौज थी।  यश चोपड़ा ने अमिताभ और शशि कपूर की जोड़ी को दूसरी बार इसी फिल्म में एक साथ कास्ट किया था। इससे पहले 1975 में फिल्म ‘दीवार’ में साथ थे। ‘कभी कभी’ एक रोमांटिक ड्रामा, म्यूजिकल फिल्म थी।

एंग्री यंग मैन को रोमांटिक हीरो बनने का रिस्क लिया था, यश चोपड़ा 

इस फिल्म में अमिताभ को लेकर यश चोपड़ा ने एक तरह से बड़ा रिस्क भी लिया था। दरअसल, अमिताभ की इमेज उस समय तक एंग्री यंग मैन की थी, अब ऐसे एक्टर को कविता पाठ करते,रोमांस करते देख दर्शक कितना पसंद करते हैं, ये एक बड़ा चैलेंज था, लेकिन यश एक ऐसे फिल्ममेकर थे, जिसे अपने सेलेक्शन पर बहुत भरोसा हुआ करता था। इस भरोसे को अमिताभ ने कायम भी रखा।

अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन भी नजर आए थे, फिल्म में

ये फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए गाने ने सिनेमाघर में बैठे दर्शकों को ताजगी से भर दिया था। इस फिल्म की सफलता के साथ ही एंग्री यंग मैन अमिताभ की इमेज रोमांटिक हीरो की भी बन गई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन भी नजर आए थे। इन्होंने एक सीन में राखी के माता-पिता का रोल प्ले किया था।  इस फिल्म के दौरान ऋषि कपूर और नीतू सिंह की प्रेम भी खूब परवान चढ़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *